प्रेस नोट पुलिस फायर स्टेशन रुड़की जनपद हरिद्वार
आज दिनांक 1 जून 2021 को उत्तराखंड पुलिस के मिशन हौसला के तहत एक व्यक्ति राजू निवासी कृष्णा नगर थाना गंगनहर रुड़की फायर स्टेशन रुड़की पर आकर बताया कि साहब मैरुड़की में ही नाई की दुकान चलाता हूं कोविड-19 लोक डाउन होने के कारण दुकान पिछले 1 माह से बंद है साथ ही प्रार्थी की पत्नी भी बीमार है जिस कारण प्रार्थी के सामने कुछ समस्या हो गई है उक्त आधार पर लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा द्वारा बाजार से कुछ खाद्य सामग्री लेकर उक्त व्यक्ति के सुपुर्द किया उक्त व्यक्ति द्वारा शुक्रिया भी अदा किया गया और उसे आश्वस्त किया कि भविष्य में भी यदि कोई आवश्यकता हो तो निसंकोच कुछ अपनी समस्या बताएं मिशन हौसला का प्रयास जारी रहेगा मिशन होसला के परिणाम स्वरूप गरीब मेहनत व असहाय लोगों की मदद हो पा रही है
जय हिन्द ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख