खानपुर विधानसभा के गोवर्धनपुर गांव में युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र पंवार के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल मूल्य बढ़ोतरी और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा की डबल इंजन सरकार को पूरी तरह फेल बताया।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर खानपुर विधानसभा में गोवर्धनपुर पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन करते हुए वरिष्ठ युवा नेता जितेंद्र पवार ने कहा कि भाजपा की सरकार आज हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं पहले से ही बदहाल हैं। वही कोरोना काल सरकार की नीतियां आमजन के लिए परेशानी का सबब साबित हुई है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों के कारण आज महंगाई अपनी चरम सीमा पर पहुंच रही है लेकिन भाजपा सरकार केवल बड़े उद्योग घरानों को लाभ पहुंचाने के अलावा और कोई कार्य नहीं कर रही है।इस अवसर पर वरिष्ठ युवा कोंग्रेसी नेता परवेज़ अहमद , शाहनवाज़ रसूल,जितेंद्र पंवार,अतुल प्रधान , विनय चौधरी , नीटू चौधरी,नागपाल नागर , प्रदीप कुमार , विपिन प्रधान , शाहिद अली , पारस चौधरी , शुभम सैनी , राहुल चौधरी आदि साथी उपस्थित रहे। ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »