सर्व समाज सेवा समिति द्वारा एक एंबुलेंस नगर नगर के निर्धन लोगों को समर्पित की गई एंबुलेंस का उद्घाटन ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट, नगर विधायक एवं व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने सँयुक्त रूप से फीता काटकर किया।रुड़की बीटी गंज स्थित जैन धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अपूर्व पांडे ने कहा कि समाज सेवी संस्था एवं लोगों द्वारा किया गया यह कार्य सराहनीय है कोरोना जैसी महामारी में यह है नगर के लिए वरदान साबित होगी। नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि इस प्रकार के समाजिक कार्यों के लिए संस्थाओं को आगे आना चाहिए कहा कि कोरोना यह एम्बुलेंस लोगों का जीवन बचाने के लिए मददगार साबित होगी।समिति के चेयरमैन एडवोकेट तिलकराज ने कहा समिति पिछड़े गरीब लोगों के सेवा के लिए सदैव तत्पर है समिति अध्यक्ष प्रमोद जोहर ने कहा समिति पिछले एक वर्ष से निरंतर सामाजिक कार्य कर रही है जिसमें कोविड के दौरान गरीबों को मुफ्त राशन भोजन गरम रजाई या कंबल गरीब बच्चों की फीस आदि देने का कार्य समिति द्वारा किया गया है। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने कहा कि व्यापार मंडल सदैव नगर के जरूरतमंद परिवारों के साथ खड़ा है उन्होंने कहा कि हर संभव मदद के लिए सदैव लोगों के साथ हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण मेंहदीरत्ता ने किया।इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह, व्यापार मंडल महामंत्री कमल चावला, डॉक्टर चंद्रशेखर ग्रोवर,शरद गुप्ता, अनिल जैन, नीरज त्यागी, अरविंद कश्यप, गौतम गंभीर, पूजा गंभीर, मनीष जोहर, श्रुति जोहर, गगन ग्रोवर, अरविंद गुप्ता, जगदीश मेंहदीरत्ता, संजीव गुलाटी, दीपक अग्रवाल, डॉ पीके सिंह, जयंत परुथी, दीपक शर्मा, विकास गोयल,अनुभव कंसल, संजय गुप्ता, विष्णु अग्रवाल, पंकज मित्तल, अनूप सिंह, चंद्रभान सिंह, कमल किशोर जसवाल, विनोद सचदेवा आदि लोग उपस्थित रहे। ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »