रुड़की मूलराज कन्या पाठशाला रामनगर में वरिष्ठ भाजपा नेता श्री संजय अरोड़ा उत्तराखंड सरकार जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग पंजाबी कल्याण महासभा टीम जीवन रुड़की विकास मंच के सहयोग से टीकाकरण का 15वां कैंप आयोजित किया गया इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष पंजाबी कल्याण महासभा उत्तराखंड श्री संजय अरोड़ा ने कहा कि अब तक 3000 से ज्यादा लोगों को फ्री टीकाकरण का लाभ मिल चुका है और आने वाले समय में जब तक रुड़की के हर व्यक्ति को टीका नहीं लग जाता है तब तक वह इस तरीके के कैंप आयोजित करते रहेंगे श्री संजय अरोड़ा ने इस मौके पर लोगों से अपील की है कि कोरोना कम जरूर हुआ है लेकिन गया नहीं है इसलिए 2 गज की दूरी चेहरे पर मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करेंइस मौके पर संजय अरोड़ा प्रदेश अध्यक्ष पंजाबी कल्याण महासभा,सचिन तनेजा जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा,यमन सचदेवा नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा पंजाबी कल्याण महासभा,नितिन लखानी,अनुराग ढींगरा,सरदार लखबीर सिंह,मोहित पांधी,मनुज मेंदीरत्ता,आशु दुआ,विक्की दुआ,प्रवीण अरोड़ा,राघव जनवाणी,अमन सचदेवा,रंजन अनेजा,सौरभ अरोड़ा,रीशु पिपलानी,शुभ ओबराय,सरदार हरप्रीत सिंह,सरदार सनी मान,अंकुर मेहंदी रत्ता,ललित कालरा,अमन अरोड़ा,मनीष अरोड़ा,सरदार कवलजीत सिंह,तुषार दुआ,सरदार मनी सिंह,शुभम D O सरकारी अस्पताल,सौरभ ठकराल आदि उपस्थित रहे । ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख