नगर पंचायत लंढौरा के अधिशासी अधिकारी श्री राजेंद्र सैनी 31 मार्च को अपनी नौकरी का पूरा पड़ाव तय कर लेंगे सौम्य स्वभाव मृदुल आवाज के धनी मिलनसार चेयरमैन के साथ मिलकर स्टाफ को साथ लेकर लंढौरा नगर पंचायत को निर्माण कार्य सौंदर्य कर्म सफाई के क्षेत्र में पुराना काल में सैनिटाइजर का छिड़काव नगर पंचायत ऑफिस में आने पर जनता के किसी काम की समस्या का समाधान करना उनका पहला लक्ष्य रहा है 2017 में अधिशासी अधिकारी के पद पर तैनात श्री राजेंद्र सैनी जी ने लंढौरा कस्बे को उत्तराखंड के पटल पर विकास के क्षेत्र में जो पहचान दी जनता हमेशा उसकी कायल रहेगी बगैर किसी भेदभाव के कार्य करना प्रशासनिक अधिकारियों में विश्वसनीयता के साथ अपनी खास पहचान बनाना और अधिकारियों की आदेशों निर्देशों को तवज्जो देकर कामों को अमलीजामा पहनाना और उन्हें धरातल पर उतारना श्री राजेंद्र सैनी का मुख्य उद्देश्य रहा है श्री राजेंद्र सैनी इन कार्यों के लिए लंढौरा कस्बे में काफी विख्यात है राजेंद्र सैनी ने अपनी नौकरी के कार्यकाल को बेमिसाल कार्यकाल बताया है उन्होंने कहा है कि अधिशासी अधिकारी का कार्यकाल संभालने के बाद चाहे किसी भी पार्टी का और कोई भी चेयरमैन रहे हो उनके साथ उनका और सभी पार्षद गणों का ऑफिस के स्टाफ का भरपूर प्यार और सहयोग मिला है जिस कारण होगा यहां तक पहुंचे हैं और लंढौरा कस्बे का जहां तक हुआ है विकास किया है ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »