टॉप – रूड़की।
रिपोर्ट : ईश्वर चंद
सलग- रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने किया रूड़की के कई इलाकों के जलभराव का निरीक्षण।
एंकर – आज सावन की पहली बारिश ने रुड़की के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा कर दी वह अगर बात करें रुड़की के भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने रुड़की के कई जगहों पर जलभराव का निरीक्षण किया उन्होंने जानकारी दी कि रुड़की के कई मोहल्ले जैसे अम्बर तलाब, साकेत कॉलोनी, आवास विकास कॉलोनी, सिविल लाइन्स, रामपुर मे जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। जिनका उन्होंने आज निरीक्षण किया है और जलभराव की स्थिति देखते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने बारिश से पूर्व ही पठान पूरे से एक नाला निर्माण भी करवाया है और जैसे रूड़की में अभी भी जलभराव की स्थिति बनी हुई हैं उसका जल्द ही समाधान किया जायेगा।
बाइट – प्रदीप बत्रा (विधायक रूड़की)