आज रुड़की रामनगर स्थित motel ब्लू सफायर मैं नवनिर्मित भव्य एक बड़े हॉल का राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल ने फीता काटकर उद्घाटन किया इस मौके पर motel केएमडी श्री सतीश कौशिक वरिष्ठ भाजपा नेता व उनके पुत्र इंजीनियर गौरव कौशिक वह परिवार के सभी लोग मौजूद रहे उद्घाटन मौके पर बीजेपी के कई बड़े कद्दावर नेता पूर्व बीजेपी विधायक श्री सुरेश चंद जैन श्री सुबोध राकेश संजय अरोड़ा अभिषेक चंद्रा अरविंद गौतम पवन तोमर प्रमोद चौधरी श्री पहलाद चौधरी श्री गजेंद्र चौधरी बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की उद्घाटन मौके से पूर्व होटल को बड़े ही अच्छी तरीके से सजाया गया था जिसकी भव्यता देखते ही बन रही थी उद्घाटन मौके पर पहुंचे सभी लोगों ने होटल की तारीफ कर राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल ने अच्छे कार्यों की जमकर तारीफ की ब्लू सफायर कई वर्ष पहले से संचालित है जिसमें बड़े हॉल सुंदर कमरे बार विश्वसनीय स्टाफ रुड़की में एक बड़ी पहचान है
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »