दिनांक : 06.09.2021
केंद्रीय विद्यालय संगठन तथा केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक रूड़की में
शिक्षक पर्व समारोह का शुभारम्भ
हमारे शिक्षकों के बहुमूल्य योगदान को मान्यता देते हुए और नई शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 को एक कदम आगे ले जाने के लिए, पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने शिक्षक पर्व-2021 मनाने का निर्णय लिया है। शिक्षा पर्व का विषय आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के पांच स्तंभों में से तीन को ध्यान में रखते हुए रखा गया है – विचार @ 75, कार्य @ 75 और उपलब्धियां @ 75. वर्तमान वर्ष की थीम: “क्वालिटी एंड सस्टेनेबल स्कूल: लर्निंग फ्रॉम स्कूल्स इन इंडिया” है | इसके अंतर्गत स्कूली शिक्षा के आधार स्तम्भ जैसे शिक्षकों, प्रधानाचार्यों आदि वेबिनार के माध्यम से अपने शिक्षण के अनुभवों एवं नई शिक्षण नीति निर्माण को नई शिक्षा नीति २०२० के परिप्रेक्ष्य में साझा करेंगे | शिक्षक पर्व-2021, 5 सितंबर, 2021 से 17 सितंबर तक वर्चुअल मोड के माध्यम से मनाया जा रहा है जिसकी शुरुआत 5 सितम्बर, शिक्षक दिवस को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान करने से शुरू हो चुका है |
7 सितंबर, 2021 को पूर्वाह्न 11:00 बजे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी शिक्षा से जुड़े शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों और हितधारकों को संबोधित करेंगे। माननीय प्रधान मंत्री, विभाग की पांच पहलों का शुभारंभ करेंगे, अर्थात्, 10,000 शब्दों का भारतीय सांकेतिक भाषा शब्दकोश, टॉकिंग बुक्स (दृष्टिहीनों के लिए ऑडियो पुस्तकें), सीबीएसई का स्कूल गुणवत्ता आश्वासन और मूल्यांकन ढांचा (एसक्यूएएएफ), NISTHA शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम, निपुन भारत और विद्यांजलि पोर्टल के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम स्कूल विकास के लिए शिक्षा स्वयंसेवकों/दाताओं/सीएसआर योगदानकर्ताओं को प्रशिक्षित व् कुशल बनाने के लिए चलाया जायेगा । इस सम्मेलन को श्री धर्मेंद्र प्रधान, माननीय शिक्षा मंत्री, श्रीमती अन्नपूर्णा देवी, माननीय शिक्षा राज्य मंत्री, डॉ. सुभाष सरकार, माननीय शिक्षा राज्य मंत्री, डॉ. राजकुमार रंजन सिंह, माननीय शिक्षा राज्य मंत्री भी अपने विचारों से अनुगृहित करेंगे |
वेबिनार के विषय को नौ उप-विषयों में विभाजित किया गया है जैसे कि शिक्षा में प्रौद्योगिकी: NDEAR, मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता, सीखने और ECCE के लिए एक पूर्व-आवश्यकता आदि| सर्वोत्तम शिक्षण विधियों और तकनीकों को उजागर करने के लिए इस कार्यक्रम में गहन मंथन होगा, जो स्कूलों द्वारा अपनाई जा सकती है|
2 करोड़ से अधिक शिक्षकों के टीकाकरण के लिए टीकाकरण अभियान चलाया गया है और राज्यों में टीकाकरण की प्रगति की निगरानी स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा की जा रही है। यह स्कूल फिर से खोलने से संबंधित निर्णयों में भी योगदान देगा।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए प्राचार्य श्री वी के त्यागी ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्येश्य नई शिक्षा नीति के अंतर्गत शिक्षण कार्यक्रम को बच्चों के हिसाब से समावेशी और ग्राह्य बनाने के लिए नई नीतियों का निर्माण करना है | सभी शिक्षकों एवम छात्रों को शिक्षक पर्व की बधाई देते हुए प्राचार्य श्री वी के त्यागी ने कहा कि हम सभी को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के इस कार्यक्रम में उत्साह के साथ प्रतिभागिता करनी है और इसे सफल बनाना है |

ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख

( वी.के.त्यागी )
प्राचार्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »