आज 03-10-2025 को उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी द्वारा महात्मा गान्धी व श्री लालबहादुर शास्त्री जयन्ती के अवसर पर अखिलभारतीय संस्कृत कवि सम्मेलन का आयोजन 03 अक्टूबर को केवल कन्या पाठशाला इण्टर कालेज मंगलौर में किया गया।
संस्कृत कवि सम्मेलन का शुभारम्भ मख्य अतिथि प्रो कमल किशोर पन्त, निदेशक, आई आई टी रूड़की, विशिष्ट अतिथि गण महामण्डलेश्वर यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज, डॉ प्रेमचंद शास्त्री, पूर्व उपाध्यक्ष उत्तराखंड संस्कृत अकादमी प्रोफेसर रजत अग्रवाल, अध्यक्ष, प्रबंध अध्ययन संकाय आईआईटी रुड़की व डॉ रविंद्र कपूर, निदेशक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, सचिव डा आनन्द भारद्वाज, संस्कृत शिक्षा उत्तराखण्ड व उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ संपन्न हुआ।
अध्यक्षता करते हुए महामण्डलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज ने कंप्यूटर में संस्कृत की उपादेयता व्यक्त करते हुए कहा की आज नासा के द्वारा भी कंप्यूटर में संस्कृत के समायोजन के तथ्यों पर प्रकाश डाला।
उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी के सचिव डा आनन्द भारद्वाज ने कहा कि संस्कृत भाषा भारतीय संस्कृति, मानव मूल्यों और वैज्ञानिक चिन्तन का मूल आधार है। इस अवसर पर उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी के सचिव डॉ. आनंद भारद्वाज ने संस्कृत अकादमी व संस्कृत भारती जनपद रूड़की के संयुक्त तत्वाधान में 11 संस्कृत शिक्षण केंद्र प्रारंभ करने की उद्घोषणा करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड सरकार संस्कृत के विकास एवं संवर्धन के लिए कटिबद्ध है।
प्रसिद्ध चिकित्सक कपूर मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल के निदेशक डा रवीन्द्र कपूर ने कहा कि संस्कृत से ही हम अपनी संस्कृति, संस्कार, आचरण और व्यवहार को श्रेष्ठ बना सकते हैं। यह हमारा सौभाग्य है कि मंगलौर में प्रथम बार संस्कृत कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
संस्कृत कवि के रूप दिल्ली से डा जीतराम भट्ट, डा अंजूरानी, डा शंकर पाण्डेय, वाराणसी से डा शैलेश कुमार तिवारी, झारखंड से डा राहुल पोखरियाल, उत्तराखण्ड के ऊधमसिंह नगर से डा सुरेन्द्र कुमार शर्मा व डा उमेश जोशी, हरिद्वार से डा निरंजन मिश्र, डा प्रकाश चन्द्र पन्त, डा मनोहर लाल आर्य, सर्वेश तिवारी, देहरादून से डा नवीन जसोला, रुद्रप्रयाग से डा अरुणकिशोर भट्ट, अल्मोडा से डा हेमचंद्र बेलवाल ने संस्कृत में काव्यपाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में वैदिक मंगलाचरण जगद्गुरु श्रीचन्द्र संस्कृत विद्यालय के ब्रह्मचारियों ने किया।
कार्यक्रम का संचालन अकादमी के शोध अधिकारी डा हरीशचन्द्र गुरुरानी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन केवल कन्या पाठशाला की प्रधानाचार्या ने किया।
कार्यक्रम में खण्ड शिक्षाधिकारी नारसन मैराज आलम, गणेश प्रसाद फोन्दणी, पंकज नेगी, प्रो रजत अग्रवाल संस्कृतभारती रुडकी की जनपद अध्यक्ष डा भारती शर्मा, मंत्री श्रद्धा हिन्दू, गीताशिक्षण प्रमुख डा कल्पना वत्स, प्रबन्धक डा विजय कुमार, प्रधानाचार्य मनोज सैनी, ठाकुर नरेंद्र सिंह पूर्व ओएसडी डॉ दिनेश त्रिपाठी MD प्रज्ञा हॉस्पिटल पवन तोमर वरिष्ठ भाजपा नेता हंसराज सचदेवा वरिष्ठ समाजसेवी योगेंद्र चौधरी वरिष्ठ समाजसेवी डा शालिनी त्रिपाठी, अनिल गोयल, सुषमा चौधरी, एकता वासुदेवा, राहुल जखमोला डा रामेश्वर ,जयलता,रीता शर्मा,कार्तिक जोशी, सुदेश शर्मा, सुष्मिता, प्रदीप रोशियान, वासुदेव पन्त, सतेन्द्र तोमर,किसलय सैनी,पंकज गर्ग,एस के सैनी,डा अशोक शर्मा, राजेश सैनी, प्रदीप त्यागी,डा विनय प्रताप सिंह, नवीन शरण जी, राजकुमार उपाध्याय, नरेंद्र आहूजा,एच एम कपूर,अनीता गुप्ता,ममता शर्मा,राज कुमार सिंह,प्रदीप वाधवा,संजय कालरा,कुंवर जावेद आदि उपस्थित रहे।
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी