रुड़की सिंचाई विभाग अनुसंधान संस्थान पानी की शुद्ध जांच पर कार्य कर रहा है ताकि लोगों को पीने योग्य शुद्ध पेयजल मिल सके पानी की गुणवत्ता के फिजिकल बायो पैरामीटर के अंतर्गत पानी में मिलने वाले सभी अशुद्ध व शुद्ध चीजों की कितनी मात्रा है रुड़की के साथ-साथ हरिद्वार जिले के कई जगहों पर कई टीमें इस पर काम कर रही हैं सिंचाई अनुसंधान संस्थान रुड़की के अधीक्षण अभियंता श्री शंकर कुमार साहा का कहना है कि पानी मैं यदि पारा या सीसे की मात्रा अधिक होगी तो वह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होगा विभाग समय-समय पर रुड़की शहर में कई जगहों को चिन्हित कर उनकी यह रिपोर्ट बनाकर पेयजल विभाग व स्वास्थ्य विभाग को हर 3 महीने में भेज रहा है सिंचाई अनुसंधान संस्थान के इस कार्य के लिए शहर के और कई विभागों के लोग सराहनीय बता रहे हैं
श्री शंकर कुमार साहा
अधीक्षण अभियंता शोध मंडल सिंचाई अनुसंधान संस्थान रुड़की
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख
