आज 5 अक्टूबर अक्टूबर 2021 रुड़की talhare मैं किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी का आयोजन यारा फर्टिलाइजर्स द्वारा किया गया यारा कंपनी के अधिकारी दीपक त्यागी ने गोष्ठी का संचालन किया यारा कंपनी व बीडीटी फर्टि लाइजर के बारे में कंपनी के एरिया मैनेजर विनय चौधरी ने जानकारी दी किसानों को फसल की लागत में अधिक मुनाफा वह समय पर उर्वरक की पूर्ति के बारे में दीपक त्यागी ने जानकारी दी पोषक तत्वों की उपलब्धता व महत्व के बारे में जानकारी दी मृदा परीक्षण के द्वारा मृदा स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी सब्सिडी का सबसे अच्छा अनुभव किसानों की सवाल जवाब पूछने का रहा इस गोष्टी को सफल बनाने के लिए डीलर एस के इंटरप्राइजेज व कंपनी प्रतिनिधि विजित सिंह ने पिछले तीन-चार दिनों से किसानों के बीच में जाकर निमंत्रण दिए