*भगवानपुर ब्रेकिंग न्यूज़*
*विधानसभा भगवानपुर*
*ग्राम सिरचन्दी एवं चोल्ली गांव*
*भगवानपुर विधानसभा बसपा प्रत्याशी सुबोध राकेश का सिरचन्दीं एवं चोल्ली गाँव में मुस्लिम समाज के सम्मानित लोगों ने ढोल नगाड़ा व फूल मालाओं के साथ मुस्लिम समाज के लोगों ने किया भव्य स्वागत और दिया समर्थन।और सुबोध राकेश ने प्रत्येक व्यक्ति से जनसंपर्क कर मांगा सर्मथन। सुबोध राकेश ने कहा कि आपके लिए 24 घंटे सेवा में तत्पर रहता हूं*
*भगवानपुर*। भगवानपुर विधानसभा के ग्राम सिरचन्दीं एवं चोल्ली गांव में भगवानपुर विधानसभा बसपा प्रत्याशी सुबोध राकेश का मुस्लिम समाज के युवाओं एवं बड़े बुजुर्गों ने ने किया जोरदार स्वागत। इस दौरान बसपा प्रत्याशी सुबोध राकेश ने जनसभा को संबोधित किया और जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।वहीं सुबोध राकेश ने कहा माननीय मंत्री बड़े भाई स्व सुरेन्द्र राकेश जी के सपनों को साकार करने के लिए दिनरात आपकी सेवा 24 घंटे कर रहा हूं। उनका सपना था कि भगवानपुर मेडिकल कॉलेज बने डिग्री कॉलेज बने भगवानपुर में स्टेडियम बने रोडवेज अड्डा बने। प्रत्येक गांव में सड़क बने। लेकिन पिछले 7 सालों में यहां के जनप्रतिनिधि ने बिल्कुल भी ध्यान नहीं दीया है सुबोध राकेश ने कहा आप सभी को विश्वास दिलाता हूं जो भी कार्य माननीय मंत्री जी के समय में रुके हुए हैं आप अपने बेटे को और भाई को अपना आशीर्वाद देकर विधानसभा भेजने का काम करें जिससे कि में वह सभी कार्य करूंगा, जिसके चलते सभी लोगों ने कहा आप को भारी मतों से जीता कर विधानसभा भेजने का काम करेंगे वही सुबोध राकेश ने कहा आने वाली 14 तारीख को आप सभी लोग हाथी के सामने वाला बटन दबाकर आप मुझे अपना आशीर्वाद देकर विधानसभा भेजें ताकि मैं आपके सभी कार्य कर सकूं।इस मौके पर वसीम हाजी जमशेद,इरफान,आसाम,शहीद काला,सनोवर,साजिद,फुरकान, जुनैद,जमशेद,डॉक्टर एहसान, नौशाद,रहमान,अब्दुल सत्तार, अरशद,असीम,आजम,पंकज प्रधान,डॉक्टर दारा,अनवर,बुरान, खलील,साबित,जिसान,तनवीर, मेहरबान,सलीम ठेकेदार,संजय ठेकेदार,फुरकान,काला,इंतजार, हाजी साजिद,साकिब,नदीम, तनवीर,नूरआलम,तस्लीम,डॉक्टर इसरर,डॉक्टर शाहरुख,मुनीर नंबरदार,भूरा,वसीम,कल्लू,हसन, गुलबहार,वकार,आमिर,मेहताब ठेकेदार,साजिद प्रधान,वसीम,शहनवाज,महताब,बाबू भाई,सनोबर,जब्बार प्रधान, परवेज,मुजाहिद,अकरम राणा, अल्लाह दिया, जावेद ठेकेदार, अखिल प्रधान,जावेद,जीशान, कुरैशी गुड्डू,अफजाल,भूरा फिरोज,जुनैद,नसीम,आजम,तस्लीम,वासी उपस्थित रहे
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख