उत्तराखण्ड 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी बिगुल फूंक दिया हैं।वही मंगलोर कोंग्रेस प्रत्याशी काज़ी निज़ामुद्दीन ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है ।आज मंगलोर के लेहबोली गाँव पहुँचे काज़ी निज़ामुद्दीन का क्षेत्र की जनता ने फूल मालाओं व ढोल नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया काज़ी निज़ामुद्दीन लगातार गाँव गाँव जाकर जनसम्पर्क कर रहे है जिन्हें क्षेत्र की जनता व सर्वसमाज का भारी समर्थन मिल रहा है । काज़ी निज़ामुद्दीन पिछले पांच साल के कार्यकाल में किये गये विकास कार्यो को लेकर जनता के बीच जा रहे है उनका कहना है इस बार जनता विकास पर मोहर लगायेगी । काज़ी निज़ामुद्दीन का कहना है उनका मुकाबला बीजेपी से है और कोई भी दल उनके सामने नही है। काज़ी निज़ामुद्दीन का कहना है जनता ने मौका दिया तो जो विकास कार्य अधूरे रह गये है उन्हें वो पूरा करायेंगे और मंगलोर क्षेत्र का चहुमुखी विकास करेंगे । काज़ी निज़ामुद्दीन ने क्षेत्र की जनता से 14 तारीख को कोंग्रेस के पंजे के निशान पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की। पूर्व चैयरमेन चौ.इस्लाम भी कोंग्रेश प्रत्याशी काज़ी निज़ामुद्दीन के पक्ष में घर घर जाकर क्षेत्र की जनता से वोट करने की अपील कर रहे है । चौ.इस्लाम का कहना है कोंग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो सबका विकास करती है कोंग्रेस की लहर है उत्तराखंड में इस बार कोंग्रेस का परचम लहरायेगा और पूर्ण बहुमत से कोंग्रेस की सरकार बनेगी।
ईश्वर जन ब्यूरो प्रमुख
