*भगवानपुर ब्रेकिंग न्यूज़*
*विधानसभा भगवानपुरा*
*ग्राम विन्नारसी गांव*

*विधानसभा भगवानपुर के विन्नारसी गांव में पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में भगवानपुर बसपा प्रत्याशी सुबोध राकेश ने डोर टू डोर जनसंपर्क कर सभी बड़े बुजुर्गों से वोट की अपील की और आशीर्वाद लिया। और सर्व समाज को जनसभा में संबोधित किया और 14 फरवरी चुनाव चिन्ह हाथी के सामने वाला बटन दबाने के अपील की*

*भगवानपुर।* विधानसभा क्षेत्र के विन्नारसी गांव में सर्व समाज की ओर से बसपा प्रत्याशी के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सर्व समाज के लोगों ने भगवानपुर बसपा प्रत्याशी को फूल मालाएं पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया गांव पहुंचे भगवानपुर बसपा प्रत्याशी सुबोध राकेश घर घर जाकर मतदाताओं से अपने हक में मतदान की अपील करते हुए कहा कि 14 तारीख को हाथी के सामने वाले बटन को दबाकर बहन कुमारी मायावती के हाथों को मजबूत करते हुए सुबोध राकेश को जिताने का कार्य करें सुबोध राकेश ने कहा कि बसपा मात्र एक ऐसा दल है जहां सर्वजन हिताय सुखाए की नीति पर चलकर सर्व समाज का सम्मान किया जाता है उन्होंने कहा कि दलित समाज के पिछड़ेपन को दूर करने और क्षेत्र के विकास के लिए वह हमेशा से क्षेत्र के लोगों की लड़ाई लड़ते रहे हैं उन्होंने कहा कि आज अपनी सरकार चुनने का मौका है इसलिए हाथी के निशान वाले बटन को दबाकर बहन कुमारी मायावती स्वर्गीय काशीराम के साथ-साथ स्वर्गीय काबीना मंत्री सुरेंद्र राकेश जी के सपनों को साकार करने में अपना योगदान दें और आने वाली 14 फरवरी को आप सभी लोग हाथी के सामने वाला बटन दबाकर इस विधानसभा से जीता कर अपना आशीर्वाद दें ताकि क्षेत्र का विकास हो सके इस मौके पर ऋषि पाल त्यागी,अनिल त्यागी, बालेश्वर त्यागी, प्रदीप त्यागी,सुरेंद्र त्यागी,पलटू त्यागी,पप्पू त्यागी, बबलू त्यागी,संदीप त्यागी,विकास त्यागी,चंद्र पाल त्यागी,सुभाष त्यागी,बबली त्यागी,इंद्रपाल दीवान जी,रामानंद,गुरु वचन त्यागी,मास्टर लाल सिंह,मोहम्मद तालिब,शेर सिंह राणा,डॉक्टर मुनींद्र,डॉक्टर राजेश्वर,पंकज इमरान,हितेश प्रधान,धर्मवीर,मुनेश्वर,राम सजन, धनीराम,वकील साहब,मोहम्मद इसरार,मोहम्मद वकील, मित त्यागी,नितिन त्यागी, और समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »