आने वाले समय में कावड़ यात्रा को देखते हैं सिंचाई खंड रुड़की ने कमर कस ली है कांवड़ पटरी पर घास की कटाई पानी की निकासी के लिए नाली की सफाई लगातार जारी है कई दर्जन मजदूरों घास कटाई से लेकर कांवड़ पटरी की साफ सफाई में लगे हुए हैं सिंचाई खंड रुड़की के अधिशासी अभियंता पीएल नौटियाल की निगरानी में कांवड़ पटरी की साफ सफाई और देख रखी जा रही है इस समय उत्तराखंड सरकार का मुख्य फोकस कावड़ यात्रा को सफल बनाना है जिला अधिकारी विनय शंकर पांडे लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे का कहना है कि इस बार कावड़ यात्रा ऐतिहासिक होगी इससे पहले हरिद्वार जिले में कई पर्व जिला अधिकारी की देखरेख में संपन्न हो चुके हैं देहरादून मैं कई दिन पहले कावड़ यात्रा को लेकर कई राज्यों के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच तालमेल बैठाने को लेकर मीटिंग हुई थी उत्तराखंड के प्रवेश द्वार नारसन चेक पोस्ट पर कावड़ यात्रा में सुरक्षा की दृष्टि से ड्रोन कैमरे तैयार रहेंगे पुलिस बल के साथ पैरामिलिट्री फोर्स और पीएसी भी तैनात रहेगी पटरी पर लाइट पानी और शौचालय की व्यवस्था भी जल्दी होगी
अधिशासी अभियंता श्री पी एल नौटियाल सिंचाई खंड रुड़की श्री मनोज बिष्ट सहायक अभियंता सिंचाई खंड रुड़की श्री संदीप कोशि अपर सहायक अभियंता सिंचाई खंड रुड़की
ईश्वरचंद्र ब्यूरो प्रमुख
Ishwar Chandra buro Pramukh