रुड़की विकास प्राधिकरण अवैध निर्माण और अवैध रूप से काटी गई कॉलोनियों के खिलाफ लगातार बड़ी कार्यवाही कर रहा है जिसे लेकर अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है प्राधिकरण विभाग लगातार लोगों से अपील करता रहा है कि निर्माण करने से पहले भवन का मानचित्र जरूर बनवाएं लेकिन इसके बावजूद भी अगर लोग मानचित्र नहीं बनवा रहे हैं ऐसे में प्राधिकरण उनके खिलाफ लगातार कार्यवाही करता रहा हैबढ़ेगी राजपूताना में निर्मांधीन बहु इकाई आवासीय निर्माणों को सील किया गया। इस निर्माण का वाद प्राधिकरण में दो साल से योजित था। इस निर्माण के विरुद्ध ख़रीदारों द्वारा उच्चाधिकारियों से निर्माण के सम्बंध में शिकायतें प्राप्त हो रही थी।
प्राधिकरण team
यू सी भट्ट AE
संजीव अग्रवाल JE
रविकुमार/सौरभ/गोविंद/सोहन
ईश्वर चंद ब्यूरो प्रमुख