[8/4, 3:28 PM] hrda ae rawat: आज हरिद्वार रूड़क़ी विकास प्राधिकरण में नवनियुक्त संयुक्त सचिव श्री V N शुक्ला जी द्वारा तो प्रथम वाद सुनवायी की गयी ।
सुनवायी के दौरान मजिस्ट्रेट महोदय द्वारा पेण्डिंग कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने, अवैध निर्माणों को सील करने करने तथा अवैध पलोटिंग को ध्वस्त करने के आदेश दिए गए । इस दौरान मजिस्ट्रेट द्वारा सरकारी ज़मीन पर भवन निर्माण करने वालों के विरुद्ध तुरंत ध्वस्त तथा सील करने के निर्देश दिए गये हैं।
इस दौरान प्राधिकरण अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्राधिकरण में गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया।
[8/4, 3:30 PM] hrda ae rawat: प्राधिकरण टीम
डी एस रावत व
उमापती भट्ट सहायक अभियंता
संजीव अग्रवाल अवर अभियंता
संजीव वर्मा लिपिक
ऋषभ शर्मा आदि उपसितथ थे।
Ravi Kumar/Sohan Lal
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख
