दिनांक: 05/09/2022
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1, रूड़की में शिक्षक-दिवस समारोह का आयोजन
देश के पहले उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है| केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1, बी ई जी एंड सी रूड़की में शिक्षक दिवस धूम धाम तथा गरिमा पूर्ण तरीके से मनाया गया| सर्वप्रथम प्राचार्य श्री वी के त्यागी, उप प्राचार्या श्रीमती अंजू सिंह के साथ शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें सादर श्रद्धांजलि दी | इसके बाद शिक्षक बने कक्षा बारहवीं के छात्रों ने भी पुष्पांजलि अर्पित की |
इस अवसर पर प्राचार्य श्री वी के त्यागी ने कहा कि बच्चों को अपने शिक्षको के प्रति सम्मान होना चाहिए | शिक्षक छात्रों को अपने बच्चे के रूप में प्यार करते है। शिक्षक छात्रों में भेदभाव नहीं करते और सभी छात्रों पर ध्यान देते है। हमारे शिक्षक हमारे पूरे भविष्य को उज्ज्वल और सफल बनाने की जिम्मेदारी लेते है।
शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय की प्राथमिक शिक्षिका श्रीमती राखी दायमा को उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय तथा दिव्य हिमगिरी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह में माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड श्री पुष्कर धामी के हाथों “टीचर ऑफ़ थे इयर – 2022” से सम्मानित होने पर विद्यालय परिवार ने बधाई और शुभकामनायें दी| यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के प्रबंधक श्री अरुण कुमार ने विद्यालय आकर शिक्षकों के साथ केक काटकर शिक्षक दिवस की बधाई दी |
कक्षा बारहवीं के छात्रों ने शिक्षकों की भूमिका निभायी तथा आज के अपने शिक्षण कार्य के अनुभव साझा किये| कार्यक्रम का संचालन कक्षा बारहवीं के मोहम्मद सुहैल अब्बासी तथा अब्दुल अंसारी ने किया |
अपने शुभकामना सन्देश में उपप्राचार्या श्रीमती अंजू सिंह ने कहा कि शिक्षक हमारे जीवन में ज्ञान प्रदान करने के साथ साथ जीवन को एक दिशा भी देते है|
वीके त्यागी प्राचार्य
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख
