रूड़कीं के बीएसएम डिग्री कॉलेज में शिक्षक दिवस के मौके पर कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए तो वहीं कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा एवं प्रबन्ध समिति के सचिव डॉ उमादत्त शर्मा का कॉलेज के सभी अध्यापकों द्वारा ज़ोरदार स्वागत किया गया इस दौरान महाविद्यालय के शिक्षकों का भी बुके देकर सम्मान किया गया । इस दौरान छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए जिसके चलते फिल्मी धुनों पर छात्राओं ने नृत्य पेश किया।
इस मौके पर कॉलेज के अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री मनोहर लाल शर्मा ने कहा कि पुर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन को पहला भारत रत्न मिला था उन्हें बहुत से अवार्ड से नवाज़ा गया।इतना ही नहीं उनके जन्म दिवस को आज देश के सभी लोग शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं डॉक्टर एस राधा कृष्णन के नाम की आज भी सरकार छात्रों को छात्रवृत्ति देती है । मनोहर लाल शर्मा ने कहा कि डॉ सर्वपल्लवी राधा कृष्ण ने कहा था कि शिक्षक समाज को जोड़ने का काम करते हैं। शिक्षक का समाज मे बहुत सम्मान होता है।पूर्व राज्य मंत्री ने कहा कि आज पूरा देश ऐसी शख्सियत को याद कर रहा है जिन्होंने समाज को आगे बढ़ाने में नई दिशा दी।
इस मौके पर बीएसएम पीजी कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव
डॉ० उमादत्त शर्मा ने कहा कि समाज मे शिक्षक को भगवान की तरह से देखा जाता है लेकिन आज के समय मे शिक्षक के सम्मान में कमी आई है इसलिए शिक्षक को भी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी समझनी होगी। इस मौके पर बीएसएम पीजी कॉलेज प्रबन्ध समिति के उपाध्यक्ष एडवोकेट ममतेश शर्मा, निदेशक रजनीश शर्मा, प्राचार्य
डॉ० गौतम वीर, विकास शर्मा आदि मौजूद रहे।
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख