जिला सहकारी बैंक लिमिटेड हरिद्वार की 81वी वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक मेरीगोल्ड फामर्स एण्ड बैंकेट्स शेरपुर निकट, रुड़की पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई । बैठक को संबोधित करते हुए बैंक के अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार द्वारा बैंक के वित्तीय वर्ष 2021 – 22 का लेखा-जोखा व क्रिया कलापों का विवरण प्रस्तुत करते हुए अवगत कराया गया कि बैंक का वर्ष 2021-22 का शुद्ध लाभ रु. 176.85 लाख रहा। बैंक की निजी पूंजी में वर्ष 2020 – 21 के सापेक्ष वर्ष 2021-22 में 442.46 लाख की वृद्धि हुई जो बैंक की सृदृढ़ स्थिति का परिचायक है। बैंक सीबीएस प्लेटफार्म पर सफलतापूर्वक कार्य कर रहा है। बैंक के खाता धारक आर टी जी एस/एन ई एफ टी एवं पी एफ एम एस के माध्यम से लेनदेन कर रहे हैं। किसानों के लिए बैंक द्वारा डेबिट केसीसी कार्ड उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिससे किसी भी बैंक के एटीएम से धारण कर सकते हैं। बैंक द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना का लाभ खाताधारकों को दिया जा रहा है । बैंक द्वारा विविधीकरण योजना अंतर्गत ऋण वितरित किया जा रहा है वर्तमान में दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अंतर्गत समितियों के माध्यम से एक लाख तक का अल्पकालीन कृषि ऋण एवं समितियों के माध्यम से कृषि संबंधित कार्य हेतु 3:00 लाख तक का मध्यकालीन ऋण तथा स्वंय सहायता समूह को पाँच लाख तक का ब्याज रहित ऋण वितरण किया जा रहा है जिससे राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा अनुदान की सुविधा अधिकाधिक कृषकों को प्राप्त हो रही है। दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अंतर्गत योजना आरंभ होने की तिथि से दिनांक 30-8 2022 तक लगभग 40 लाख का ऋण वितरण किया जा चुका है जिसमें 27566 लाख का ऋण शून्य ब्याज दर पर वितरित किया गया है। बैंक द्वारा वीरचंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना, ग्रामीण आवास ऋण अनुदान योजना, संयुक्त देयता समूह,मुख्यमंत्री स्वरोज़गार योजना, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना,मुख्यमंत्री ई रिक्शा योजना, केसीसी देरी व मत्स्य योजना,मुख्यमंत्री योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वंय सहायता समूह को वित्त पोषण तथा एनसीटीसी के माध्यम से डेयरी योजना के अंतर्गत भी वित्त पोषण किया जा रहा है वित्त वर्ष 2021-22 की समाप्ति पर बैंक की अंशपूंजी 2068.78 लाख निजी पूंजी 7895.81 लाख कार्यशील पूंजी 103721.95 लाख एवं विनियोजन 55499.91 लाख हो गई है । अध्यक्ष महोदय द्वारा बैंक की प्रगति में अपना महत्वपूर्ण सहयोग देने के लिए बैंक के समस्त सम्मानित प्रतिनिधियों खाता धारको एवं राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया । साथ ही बैंक के कार्य संचालन में समय-समय पर सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए जिला सहायक निबंधक संयुक्त निबंधक उप निबंधक सहकारी समितियां नाबार्ड भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारियों तथा जिले के मुख्य विकास कुशल संचालन करते हुए अधिकारी व जिलाधिकारी महोदय हरिद्वार आदि का भी आभार व्यक्त किया गया । अध्यक्ष महोदय द्वारा बैंक का कुशल संचालन करने हेतु निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति में अपना सहयोग देने के लिए बैंक के समस्त कर्मचारियों अधिकारियों का भी हार्दिक धन्यवाद किया गया। बैंक के सचिव महाप्रबंधक श्री राम यज्ञ तिवारी द्वारा वर्ष 2021 का वार्षिक लेखा-जोखा एवं बैंक की प्रगति के संबंध में पूर्ण विवरण के सम्मुख प्रस्तुत किया गया बैठक में गत वर्ष वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक की कार्रवाई की । सर्वसम्मति से पुष्टि की गई तथा 81 वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में प्रस्तुत विषय का सर्वसम्मति से अनुमोदन स्वीकृति प्रदान की गई । सहकारिता मंत्री श्री धन सिंह रावत जी द्वारा प्रचार माध्यम से बैठक को संबोधित किया गया तथा समितियों एवं बैंक के माध्यम से प्रधानमंत्री टीवी मुक्त अभियान को संचालित करने का आह्वान किया गया । बैठक में माननीय विधायक रुड़की प्रदीप बत्रा एवं संयुक्त निबंधक सहकारी समिति द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए एमपी त्रिपाठी द्वारा समितियों के इनबैलेंस के संबंध में चिंता व्यक्त की गई। बैठक में जिला विकास प्रबंधक श्री 11अखिलेश जिला सहायक निबंधक सहकारी समिति उत्तराखंड जनपद हरिद्वार श्री राजेश चौहान समिति के सदस्य श्री राजेंद्र सिंह उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह श्री सुशील राठी श्रीमती सुनीता श्री देवेंद्र कुमार श्रीमती संतोष देवी श्री छतर सिंह श्री धर्मेंद्र श्रीमती कपिल कांता एवं श्री ब्रहम पाल सिंह तथा उप महाप्रबंधक श्री विजय सिंह श्री चंद्र मोहन सिंह व श्री कमल कृष्ण एवं बैंक के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे इसको द्वारा बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों को नीम के पेड़ भेंट किए गए।
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख