उत्तराखंड न्यायिक एवं विधिक अकादमी भवाली मैं प्रशिक्षण ले रहे सिविल जज के 20 सदस्यों की एक टीम शोध मंडल सिंचाई अनुसंधान संस्थान रुड़की भ्रमण के लिए पहुंचे सिविल जज के प्रशिक्षुओं ने यहां बारीकी से लैब और आई आर आई में चल रहे कार्यों को गहनता से देखा परखा और उनकी गुणवत्ता को जाना शोध मंडल के अधीक्षण अभियंता श्री शंकर कुमार साहा ने सभी प्रशिक्षुओं को सीमेंट कंक्रीट वॉटर क्वालिटी के बारे में गहनता से जानकारी दी श्री शंकर कुमार शाह ने बताया की सभी प्रशिक्षुओं ने यहां के कार्य देकर उन्हें सराहा और काफी खुश हुए श्री शंकर कुमार साहा का कहना है कि वाद सुनवाई के समय इस तरह के कार्यों से काफी मदद मिलती है इस मौके पर श्री गुणानंद शर्मा Executive Engineer श्री प्रिया रंजन अपर सहायक अभियंता हामिद हसन सहायक अभियंता मौजूद रहे
ईश्वरचंद्र ब्यूरो प्रमुख