आज दिनांक 7 11 2022 को राजकीय इंटर कॉलेज इमलीखेड़ा के प्रांगण में खेल महाकुंभ 22 का शुभारंभ नागल सहकारी समिति मेहवड़ खुर्द के चेयरमैन अनिल पाल व प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया । न्याय पंचायत इमलीखेड़ा की खेल प्रतियोगिता में अंडर-14 अंडर-17 आयु वर्ग के बालक बालिकाएं प्रतिभाग कर रहे हैं । इस अवसर पर चेयरमैन अनिल पाल ने कहा खेल महाकुंभ भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना है इसका उद्देश्य ग्रामीण अंचल में छिपी हुई खिलाड़ियों की प्रतिभा को तलाश कर उन्हें आगे लाना है जिससे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन तो मिलेगा ही साथ ही आमजन में खेलों के प्रति रुचि बढ़ेगी। उन्होंने कहा खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है इससे हम शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से सशक्त होते हैं। प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल ने आये हुए अतिथियों को आमंत्रण स्वीकार करने कार्यक्रम में पधारने व प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने चयनित खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह प्रतिभागी अच्छा प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ेंगे ।कार्यक्रम का संचालन अजय सिंह व मनीष श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया । इस अवसर पर विजेंद्र पाल, विनोद पाल, नवनीत कुमार ,अकबर अली अंसारी, जय कुमार सहगल, विक्रम सिंह ,संपूर्णानंद ,राकेश मोहन सकलानी, ललतेश देवी, वंदना आर्य, लोकेश, दीपा सिंह, अरुष श्रीवास्तव, राहुल त्यागी आदि उपस्थित रहे । अंडर 17 आयु वर्ग की बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान आर्यन, द्वितीय अंश चौधरी व तृतीय स्थान आर्यन ने प्राप्त किया ।जबकि बालिका वर्ग में देवा मित्रा ने प्रथम रांची ने द्वितीय व मीनाक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख