आज को उपाध्यक्ष हरिद्वार-रूडकी विकास प्राधिकरण, हरिद्वार के निर्देशों के क्रम में ंसंयुक्त सचिव श्री वी एन शुक्ला हरिद्वार-रूडकी विकास प्राधिकरण के नेतृत्व में प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत नारसन क्षेत्र, देवबंद तथा लिबरहेड़ी में 08 अनाधिकृत कालोनियों तथा एक अनाधिकृत भवन को मौके पर सील किया गया।
संयुक्त सचिव द्वारा अनधिकृत प्लोटिंग के विरुद्ध लगातार अभियान रुड़की तथा भगवानपुर क्षेत्र में चलाये जाने तथा सूचना बोर्ड तथा सील तोड़ने वालों के विरुद्ध एफ आई आर/ विधिक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
प्राधिकरण क्षेत्र में कार्यवाही श्री विजय नाथ शुक्ला (संयुक्त सचिव/ उप जिलाधिकारी रूडकी), श्री डी0एस0रावत व श्री संजीव अग्रवाल (अवर अभियन्ता) तथा प्राधिकरण स्टाफ द्वारा सीलिंग की कार्यवाही सम्पन्न की गयी।
Ishwar chand