अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज पोडोवाली गाँव खानपुर हरिद्वार में कार्यरत प्रधानाध्यापक पृथ्वी सिंह के सेवानिवृत्त होने पर समस्त स्कूल के कर्मचारी गण छात्र-छात्राओं व अभिभावक गण तथा गांव वालों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर पृथ्वी सिंह को फूल माला पहनाकर समस्त स्टाफ और गांव वालों ने उनके कार्यो की जमकर प्रशंसा की । इस मौके पर श्री पृथ्वी सिंह ने कहा कि प्रधानाध्यापक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं वे हमेशा समाज के लोगों को एक नई दिशा प्रदान करते हैं जिससे समाज सशक्त और मजबूत होता है सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक पृथ्वी सिंह ने विद्यालय परिवार व स्थानीय ग्रामीणों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों ने जो सम्मान दिया वह कभी भुलाया नहीं जा सकता है । इस मौके पर उन्होंने अपने स्कूल के समस्त स्टाफ छात्र-छात्राओं अभिभावक गण सभी ग्रामवासी शिक्षा से जुड़े हुए अपने सभी अधिकारियों के साथ बिताये हुए यादगार पलो को याद किया । इस अवसर पर समारोह के बाद घर आने पर रिश्तेदारों और महिलाओ ने उनका स्वागत कर जमकर डांस किया। सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक ने कहा उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान निस्वार्थ भाव से सेवा की है उपस्थित लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि स्कूल में कार्यकाल के दौरान अपने सहकर्मियों से बहुत कुछ सीखने को मिला उन्होंने कहा सेवानिवृत्ति एक प्रक्रिया है जिससे होकर सभी सरकारी कर्मियों को गुजरना पड़ेगा।
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख
