*कलयुग में रामनाम के स्मरण मात्र से ही मानव कल्याण संभव- श्री रविनन्दन शास्त्री*
श्री राधा माधव सेवा मंडल रुड़की द्वारा आयोजित रामलीला मैदान रामनगर मे श्री मद्ध भागवत कथा के चौथे दिन मे प्रवेश करते हुऐ कथा व्यास श्री रविनन्दन शास्त्री जी ने कहा की प्रह्लाद जी ने अपनी माता के गर्भ में ही भागवत कथा सुनी इस कारण प्रह्लाद का स्वभाव परिवार में सबसे अलग था प्रह्लाद को तरह तरह की यातना दी गई लेकिन भगवान के प्रति प्रह्लाद की भक्ति के कारण प्रह्लाद का कोई बाल भी बाका नहीं कर सका ।
श्री रविनन्दन शास्त्री जी ने कहा है कि कलयुग में केवल भगवान के स्मरण मात्र से ही मानव का कल्याण संभव है। उन्होने भक्ति को जीवन आधार बताते हुए कहा कि भक्त को भक्ति भाव से आत्मा के परमात्मा से मिलन का प्रयास करना चाहिए। श्रीमद् भागवत कथा के दौरान उन्होंने कहा कि प्रभु के सिमरन के लिए ही मानव जीवन मिला है, लेकिन लोभ और मोह के वशीभूत होकर मानव इसे भूलने के कारण ही मानव जन्म मरण के चक्कर में फंस कर दुखों को प्राप्त करता है। कथा व्यास ने आत्मा के परमात्मा से मिलन के प्रयास में लगने का आहवान किया। उन्होने परिक्षित और कलयुग के आरंभ होने आगमन की कथा सुनाई।
*श्री कृष्ण व श्री राम का जन्मोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया ।* श्रीकृष्ण व श्री राम के जन्म के प्रसंग ने खचाखच भरे पांडाल को नाचने झूमने पर मजबूर कर दिया।
इससे पूर्व मुख्य यजमान सतीश कालरा जी व विमला कालरा जी द्वारा श्रीमद्भागवत जी का पूजन व महाराज जी को माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया। आज श्री मद्भागवत जी आरती के लिए श्री रामलीला समिति बी टी गंज रुड़की के सदस्य , व्यापार मंडल रुड़की के सदस्य , औद्योगिक क्षेत्र रुड़की के सदस्य , औद्योगिक क्षेत्र भगवानपुर के सदस्य , श्री अंकित गर्ग जी शामिल हुए।
इस अवसर पर श्री राधा माधव सेवा मंडल रुड़की के संयोजक उमेश कोहली , मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष एच एम कपूर , राजेंद्र पाहुजा , अमित गोयल ,अश्विनी हांडा , अनिल चौधरी , रमन अरोड़ा ,रजनीश ठकराल , पार्षद राकेश गर्ग, पार्षद पंकज सतीजा ,अमित गुलाटी, हरीश खट्टर, मनीष जैसिंह , करण चांदना , अमित सरीन ,राकेश भूटानी , जगन दुआ , मनीष मदान ,नितेश ग्रोवर, चिराग ठाकुर , पवन अग्रवाल ,हेमन्त भूटानी ,ललित शर्मा ,विजय अरोड़ा व महिलाओं में मीनाक्षी कोहली , संगीता भूटानी , शालू पाहुजा , मधु कोहली , सीमा हांडा , रोजी मलिक , तृप्ति मेहंदीरत्ता , सीमा ठकराल , प्रीति गुलाटी , स्वाति गोयल अनेक महिलाएं सदस्य भी उपस्थित रही।
ईश्वर चंद्र ब्यूरो प्रमुख