आज दिनांक 3 अक्टूबर 2023 को मोंटफोर्ट स्कूल में चल रहे पांच दिवसीय एकीकरण स्काउट व गाइड शिविर का तृतीय दिवस रहा। शिविर का प्रारंभ विद्यालय के प्राचार्य महोदय ब्रदर अल्बर्ट अब्राहम की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ से आए स्काउट व गाइड के लीडर के द्वारा ध्वजारोहण करके किया गया । विद्यालय में बाहर से आए सभी विद्यालयों के स्काउट व गाइड विद्यार्थियों ने युवा शक्ति को जागरुक करने के लिए रैली निकाली । विद्यालय के प्राचार्य महोदय ब्रदर अल्बर्ट अब्राहम में हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया
। रुड़की शहर के विधायक प्रदीप बत्रा ,एस.डी.एम., मयंक गुप्ता ,सचिन गुप्ता, एस .पी.देहात ,यातायात पुलिस ,सिविल लाइंस कोतवाली रुड़की , कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ,राजेश सैनी (जिला सचिव भारत स्काउट व गाइड) सुनील सुहानी , पुरवेंद्र शर्मा ,अरविंद कुमार ,स्काउट इंचार्ज ब्रदर विलियम ,गाइड इंचार्ज आशा और समस्त शिक्षक उपस्थित रहे ।
शिविर में विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं रखी गई ।जैसे – कंपास प्रतियोगिता, अग्रणी प्रतियोगिता ,सांकेतिक प्रतियोगिता ,प्रश्नोत्तरी आदि ।संध्या काल में कैंप फायर का आयोजन किया गया।
कैंप फायर के दौरान मुख्य अतिथि श्रीमती कल्पना सैनी( राज्यसभा सदस्य) श्री परमेन्दर डोभाल (एस .एस.पी) उपस्थित रहे । दिल्ली ,जबलपुर और भोपाल सेक्टर के विद्यार्थियों के द्वारा नृत्य, संगीत, और नाटको की प्रस्तुति दी गई। प्रधानाचार्य ब्रदर एल्बर्ट एब्राहम ने उपस्थित अतिथियों को स्कार्फ व स्मृति चिन्ह भेंट स्वरुप देकर सम्मानित किया। श्रीमती कल्पना सैनी ने संबोधित करते हुए कहा कि मोंटफोर्ट स्कूल बच्चों को शिक्षित करने के साथ-साथ उनमें मानसिक और बौद्धिक क्षमता का विकास करता है तथा बच्चों में अनुशासन एवं सौहार्द की भावना का भी विकास करता है
।विद्यालय के प्राचार्य महोदय ब्रदर अल्बर्ट अब्राहम ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा सभी को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट व गाइड अनुशासित रहकर किसी भी परिस्थितियों में दूसरों की सहायता करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं तथा मन वचन और कर्म से शुदध रहकर सच्ची निष्ठा से कर्तव्य पूरा करते हैं । शिविर में समस्त शिक्षक वह शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।
ईश्वर चंद्र ब्यूरो प्रमुख
