मंगलौर से बसपा के विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी का लंबी बीमारी के बाद रविवार की देर रात इंतकाल हो गया ।

इंतकाल की खबर सुनते ही कस्बा मंगलोर और आसपास के इलाकों में मातम सा छा गया । लोगों का जमावड़ा सूचना मिलने के साथ ही मंगलोर विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी क्या मकान पर देर शाम तक लग रहा । बताया जाता है की हाजी सरवत करीम लंबी बीमारी के बाद नोएडा में एडमिट हुए थे इसके बाद देर रात उनके अचानक तबीयत बिगड़ी और वह और उनका इंतकाल हो गया जिसके बाद सोमवार की सुबह हाजी सरवत करीम अंसारी को नोएडा से बाय रोड मंगलौर लाया गया इसके बाद मंगलोर रोडवेज पर प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया इस दौरान हरिद्वार जिले के लगभग सभी विधायक मौजूद रहे तो वहीं कस्बे के लोग भी काफी बड़ी तादात में मौजूद रहे मंगलोर रोडवेज में गार्ड ऑफ ऑनर के बाद में हाजी सर्विस करीम अंसारी को उनकी पुश्तैनी जमीन में सुपुर देख कर दिया गया इस दौरान खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा भगवानपुर विधायक ममता राकेश ,सुबोध राकेश, काज़ी सिराजुद्दीन, चौधरी इस्लाम , डॉ शमशाद , पूर्व चेयरमेन हाजी दिलशाद
ईश्वर चंद्र ब्यूरो प्रमुख
