धूमधाम से प्रारंभ हुआ राज्य विज्ञान महोत्सव।

आज अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की में राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव 2023 का विधिवत्त शुभारंभ हुआ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम राज्य विज्ञान महोत्सव 2023 का शुभारंभ मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं अन्य गणमान्य लोगों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में उत्तराखंड के सभी 13 जनपदों से चयनित प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं। सभी प्रतिभागी अपने-अपने जनपदों में प्रदर्शित किए गए मॉडलों के साथ एवं अपने मार्गदर्शक शिक्षकों के साथ प्रतिभाग करने हेतु कल शाम से ही रुड़की पहुंच गए थे।


कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं द्वारा शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने सभी प्रतिभागी छात्रों को शुभकामनाएं दी एवं आयोजक मंडल को शानदार व्यवस्थाओं के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक प्रदीप बत्रा ने कार्यक्रम को बड़ा शानदार बताया और अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। विधायक जी ने विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों के अंदर वैज्ञानिक सोच को विकसित करने हेतु सभी के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। राज्य विज्ञान समन्वयक देवराज सिंह राणा ने राज्य विज्ञान महोत्सव का विस्तृत परिचय सभी के सम्मुख प्रस्तुत किया। निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण वंदना गर्बियाल जी ने अपने उद्बोधन में जीवन में विज्ञान के महत्व के ऊपर प्रकाश डाला एवं एस सी आर टी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी सभी के साथ साझा की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर राजेश चंद्रा ने अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए विद्यार्थी जीवन से लेकर अपने शोध तक पर चर्चा की एवं छात्रों के साथ सीधा संवाद करते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण किया। पंडित गोविंद बल्लभ पंत पर्यावरण संस्थान के अध्यक्ष शिल्पी सिंह ने छात्रों को उनके करियर के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार के के गुप्ता ने छात्रों में नवाचार की भावना को विकसित करने पर जोर दिया एवं छात्र छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। उद्घाटन समारोह का समापन करते हुए अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की के प्रधानाचार्य के सुबोध मलिक ने सभी आगंतुक महानुभावों का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं प्रतिभाग कर रहे छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए द्वितीय चरण में शुरू होने जा रही प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामना प्रेषित की।


कार्यक्रम में अपर निदेशक अजय नौडियाल संयुक्त निदेशक आशा रानी पैन्यूली एस सी ई आर टी के सहायक निदेशक डॉ कृष्णा नंद बिजलवान राज्य समन्वयक देवराज सिंह राणा नीलम पंवार जिला समन्वयक रविंद्र चौहान खण्ड शिक्षा अधिकारी आकांक्षा राठौर प्रधानाचार्य गण भिक्क्म सिंह राममिलन संजय गर्ग कमलेश पवार अरविंद दुबे भानु प्रताप शर्मा शैलेंद्र गौड़ संचालन डॉक्टर संतोष कुमार चमोला एवम पूनम शर्मा ने किया। इस अवसर पर ब्लॉक सामान में एक सुरेश चंद दीपा कौशिक ललित मोहन जोशी रविंद्र ममगाई विभिन्न समितियों के शिक्षकों के साथ-साथ रविंद्र रोड विकास शर्मा सतेंद कुमार लाल सिंह अनिल धीमान सदाशिव भास्कर सुखदेव सैनी सुशील कुमार सैनी मानसिंह एवं संदीप शर्मा विवेक सैनी सहित अनेक शिक्षकों एवं माननीय लोगों सहित अनेक विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Ishwar chand reporter Sahara tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »