आनन्द स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर द्वारा दिनाँक 31.10.2023 से 06.11.2023 तक विद्यालय के भैया-बहिनों के लिए अन्तर्राज्यीय स्तर पर शैक्षिक भ्रमण सप्ताह का आयोजन किया गया। इस वर्ष विद्यालय प्रशासन द्वारा अभिनव प्रयोग करते हुए 31 अक्टूबर से 6 नवम्बर 2023 तक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को विभिन्न शैक्षिक, धार्मिक, ऐतिहासिक, मनोरंजन व दर्शनीय स्थलों के दर्शन हेतु ले जाया गया। ताकि छात्र-छात्राऐं राष्ट्रीय एकता के महत्व को समझें एवं भारत देश की विविधता, संस्कृति, रीति-रिवाज, खानपान, भाषा एवं गौरवशाली इतिहास को करीब से जान सके।


इस क्रम में कक्षा नर्सरी से तीसरी व कक्षा छहः से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को मनोरंजक गतिविधियों हेतु क्रिस्टल वल्र्ड पार्क ले जाया गया।
कक्षा चतुर्थ एवं पंचम के छात्र-छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण हेतु कुरूक्षेत्र ले जाया गया जहाँ छात्रों ने पैनोरमा साइंस सेंटर, श्री कृष्णा संग्रहालय, ब्रहमसरोवर, ज्योतिसर तीर्थ, धरोहर संग्रहालय इत्यादि स्थानों का दर्शन किया।
कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के छात्र अमृतसर व चंडीगढ़ के ऐतिहासिक भ्रमण पर ले जाये गये जहाँ उन्होंने स्वर्ण मन्दिर, दुर्गियाना मन्दिर, जलियांवाला बाग, अटारी बार्डर, चंडीगण में राॅक गार्डन इत्यादि जेैसे एतिहासिक एवं धार्मिक स्थानों का भ्रमण कर अपने गौरवशाली इतिहास को करीब से जाना।


कक्षा आठवीं से बारहवीं तक की छात्रायें राजस्थान का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले जयपुर के शैक्षिक एवं ऐतिहासिक भ्रमण के लिए गई जहाॅ उन्होंने हवामहल, जलमहल, आमेर का किला व चैकी ढाणी इत्यादि स्थानों का भ्रमण कर जयपुर के गौरवशाली इतिहास, वास्तुशिल्प, जीवन्त संस्कृति के साथ-साथ राजस्थान की विविधता, वेश-भूषा, खान-पान को जाना।
विद्यालय के प्रबंधक डा0 रजत अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य श्री अमरदीप सिंह ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि शैक्षिक भ्रमण छात्र-छात्रओं के सम्पूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए महत्वपूर्ण कड़ी है इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण के कार्यक्रम छात्रों को अपनी संस्कृति, सभ्यता व अपने गौरवशाली इतिहास को जानने के साथ-साथ उत्साह, उमंग व नवचेतना का संचार कर उत्साह प्रदान करते है।

अमरदीप सिंह

प्रधानाचार्य

Ishwar chand reporter Sahara tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »