आनन्द स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर, रुड़की में प्रथम विवा गौर जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता सफलतापूर्वक आयोजित की गई। यह कार्यक्रम डॉ. विवस्वत गौड़ की मधुर स्मृति में उनकी माता जी डॉ0 रश्मि गौड़ (प्रो0 आई.आई.टी.) द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य सेवानिवृत्त कर्नल रविन्द्र बंसल, प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह, उपप्रधानाचार्य – मोहन सिंह मटियानी, शिल्पी सिंह, प्रो0 कमल भट्टाचार्य द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस वाद-विवाद प्रतियोगिता में हरिद्वार जिले के विभिन्न विद्यालयों से दस टीमों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता पांच राउंड में आयोजित की गई। आनन्द स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर,रुड़की के छात्र कृष्णा सभी राउंड के विजेता रहे और उन्हें प्रथम स्थान के लिए चैंपियनशिप ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है। एसपी ग्लोबल स्कूल के छात्र अभिमन्यु प्रथम रनर अप रहे, और उन्हें द्वितीय स्थान पर ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है। ग्रीनवे मॉडर्न स्कूल-2 से धानवी को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इन छात्रों को 5100, 3100 और 1100 रुपये नकद पुरस्कार और उपलब्धि प्रमाण पत्र से भी सम्मानित किया गया। इस वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में आई.आई.टी. से प्रतिनिधि अन्तरा विश्वास, नोवोनिता रक्षित, अरुण यादव, सुदिप्ता घोष, जशील पी एवं निर्णायक मण्डल में शिल्पी सिंह (निदेशक तक्षशिला आई.ए.एस. इंस्टीट्यूट, रुड़की), प्रो0 कमल भट्टाचार्य (मदरहुड यूनीवर्सिटी, रुड़की) मुख्य रुप से उपस्थित रहे।
रिटा. कर्नल रविन्द्र बंसल ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्र-छात्रायें अपने जीवन में बेहतरीन संवाद चरित्र, कठिन परिश्रम, सहभागिता, उचित दिनचर्या और उच्च आदर्शो को अपनाकर कम उम्र में ही अधिक सफलता प्राप्त कर नये कीर्तिमान स्थापित कर सकती हैं। संगीत, गायन एवं कला का क्षेत्र छात्रों को अत्यधिक ऊर्जा देता है, सोफ्ट स्किल (कौशल विकास) छात्रों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व को निखारता है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह जी ने अपने आर्शीवचनों से सम्बोधित करते हुये कहा कि स्वच्छ तन में स्वच्छ और सुन्दर मन का वास होता है। अतः अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये हमें दैनिक जीवन में सदविचारों व सदकार्यो को अपनाकर निःस्वार्थ भाव से राष्ट्र सेवा के कार्यो में लगना चाहिये।
उपप्रधानाचार्य मोहन सिंह मटियानी जी द्वारा सभी सम्मानित अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर जसवीर सिंह पुण्डीर, आशुतोष शर्मा, आनन्द कुमार, मनोज कुमार, कामना भारद्वाज, प्रीति मिन्हास, राजेश भट्ट, विनीत गुप्ता एवं निर्मला राजपूत उपस्थति रहे।
अमरदीप सिंह
(प्रधानाचार्य)
Ishwar chand reporter Sahara tv