मॉन्टफोर्ड स्कूल रुड़की में दिनांक 10.2.2024 को आशीष दिवस मनाया गया |विद्यार्थियों का स्वागत उनके अध्यापकों में कक्षा 11 के विद्यार्थियों के द्वारा फूलों की वर्षा करके तिलक लगाकर किया गया| सभी विद्यार्थी औपचारिक गाउन में सुसज्जित अपने-अपने अभिभावकों के साथ विद्यालय के प्रांगण में उपस्थित थे | कार्यक्रम का शुभारंभ ईश्वर की प्रार्थना द्वारा किया गया तथा प्रेरणादायक गीत ने सबका मनमोहन लिया| अध्यापिका शिप्रा सिंह द्वारा विदाई भाषण ने सबको द्रवित कर दिया| श्री विशाल शर्मा ने भी अपने भाव प्रकट किया तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की| कार्यक्रम में सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं ने विद्यार्थियों को जलती हुई मोमबत्ती देकर उनके उज्जवल व प्रकाशमान भविष्य की कामना की |सरोजिनी दास गुप्ता मिस मॉन्टफोर्ड तथा आमिर खान मिस्टर मॉन्टफोर्ड जूनियर गए |उत्कृष्ट छात्र अर्जित विशिष्ट ,उत्कृष्ट छात्रा आस्था अरोड़ा चुने गए| समापन के दौरान विद्यालय के प्राचार्य महोदय ब्रदर अल्बर्ट अब्राहम ने सभी विद्यार्थियों में अभिभावकों को शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि निरंतर प्रयास, कठिन परिश्रम व अनुशासन के माध्यम से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है| उन्होंने छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वह अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करके माता-पिता शिक्षक एवं विद्यालय का नाम रोशन करें|उन्होंने सभी विद्यार्थियों के सफल जीवन की कामना की| कार्यक्रम में विद्यालय के उप प्राचार्य महोदय ब्रदर प्रशांत कुल्लू ,सिस्टर संथना मेरी, सिस्टर समन्वयक दीपू थॉमस, मैडम लिजी तथा सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रहे|
Ishwar Chand reporter Sahara tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »