*मदरहुड विश्वविधालय और श्रीदेव सुमन विश्वविधालय के मध्य हुआ अनुबंध*
आज दिनांक -07/02/24 दिन बुधवार को मदरहुड विश्वविधालय और श्रीदेव सुमन विश्वविधालय,बादशाई थोल,टिहरी के मध्य शैक्षिणिक अनुबंध हुआ।
मदरहुड विश्वविधालय के माननीय कुलपति प्रो०(डॉ०) नरेंद्र शर्मा में इस अनुबंध को शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर बताया।
अनुबंध पर मदरहुड विश्वविधालय के कुलसचिव श्री अजय गोपाल शर्मा और श्रीदेव सुमन विश्वविधालय से प्रो०(डॉ०) वी के गुप्ता ने सर्व सहमति से हश्ताक्षर किए।
इस अवसर पर डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो०(डॉ०) अनुज शर्मा उपस्थित रहे।
मदरहुड विश्वविधालय के कुलपति जी ने बताया कि यह अनुबंध दोनों विश्वविधालयों के मध्य शैक्षणिक क्षेत्रों में नये नये आयाम स्थापित करेगा और सेमिनार,वर्कशॉप,कॉन्फ़्रेंस में दोनों विश्वविधालय साथ मिलकर आयोजित करेंगे। जिससे दोनों विश्वविधालय के शिक्षकों को नयी तकनीकों को सीखने और आदान प्रदान करने का अवसर मिलेगा।
दोनों विश्वविधालय एक साथ मिलकर नये शोध और अनुसंधान के क्षेत्र में कार्य करेगा जिस से हमारे शिक्षक भविस्य की नवीन तकनीकों और शोध के विषय से अवगत हो सकें।
अंत में मदरहुड विश्वविधालय के कुलपति प्रो०(डॉ०) नरेंद्र शर्मा ने श्रीदेव सुमन विश्वविधालय के कुलपति डॉ एन के जोशी जी और डॉ वी के गुप्ता का आभार प्रकट किया।
Ishwar chand reporter Sahara tv