आज शिवालिक नगर में दाना – पानी की एक और ब्रांच – फ़ूड कोर्ट और बैंक्वेट का भव्य शुभारंभ हूँ। जिसका उद्घाटन श्री सुरजीत सिंह पवॉर – उपसेनानायक, श्री मनोज गर्ग प्रथम महापौर और रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान जी ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम श्री निमिष मलिक, एकता मलिक, डॉ अनुज शर्मा, अनु शर्मा ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
हरिद्वार ज़िले के शिवालिक नगर में दाना-पानी (फ़ूड कोर्ट- और बैंक्वेट ) आज विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ हो गया है।यह नवीन प्रतिष्ठान शिवालिक नगर मेन रॉड पर खोला गया है। जिसका उद्देश्य सभी को क्वालिटी और शुद्ध भोजन देना होगा। हमारे प्रतिष्ठान पर स्नैक्स,लंच,डिनर की संपूर्ण व्यवस्था है। इस प्रतिष्ठान पर लगभग 300 लोगो की पार्टी,सगाई,शादी की पूरी व्यवस्था है हमारा उद्देश्य सभी को शुद्ध और क्वालिटी के साथ हर प्रकार के व्यंजन की व्यवस्था करना है। इस अवसर पर हरेंद्र गर्ग- सिडकुल चेयरमैन,श्रीमती अर्चना जैन- एमडी- एकम्स फार्मा और हरिद्वार के जाने माने प्रतिष्ठित और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Ishwar Chand reporter Sahara tv Roorkee
