आज दिनांक 30-04-2024 को उत्तराखण्ड परिषदीय परीक्षा 2023-24 का परीक्षाफल घोषित किया गया जिसमें जीवन ज्योति इण्टर कॉलेज मेहवड कलां, रुड़‌की का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा जिसमें हाईस्कूल में अभिनव पुण्डीर ने 88.20% व माही सैनी ने 86.00% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। विधालय में हाईस्कूल परीक्षा के २० छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इसी के साथ इण्टरमीडिएट परीक्षा में अजय सैनी 85.20% व शगुन सैनी ने 71.80% के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। इण्टरमीडिएट परीक्षा में कुल 35 छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

विधालय की प्रधानाचार्या श्रीमति रुचि शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर मुँह मीठा कराया व सभी को शुभ कामनायें प्रेषित की और विधार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की

साथ में श्री सन्दीप कुमार व साहिबा सिद्दकी भी उपस्थित रहे। प्रथम स्थान प्राप्त बालों में अनन्त कौशिक, प्रिन्स सैनी, मौ० रजा, अकशा, अनुष्का सैनी, अंशा, इकरा, दृष्टि सैनी, आस्था सैनी, प्रज्ञा सैनी, अरिष्ठा सैनी, बुसरा, अर्शिका, ईशू सैनी, मन्नू सैनी, राशि बानिया, साक्षी सैनी, निस्बा विधालय में उपस्थित रहे। इस मौके पर स्कूल के अध्यक्ष श्री अंकित शर्मा ने कहा कि लगन और कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है युवा हमारे देश के राष्ट्र निर्माता है आगे चलकर युवा छात्र देश के विकास में अपनी भागीदारी निभाएंगे
श्री अंकित शर्मा अध्यक्ष
श्रीमती रुचि शर्मा प्रिंसिपल

Ishwar Chand reporter Sahara tv Roorkee

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »