रुड़की रजिस्ट्री विभाग में तैनात आदर्श कुमार को रिटायर होने पर रुड़की सहित भगवानपुर लक्सर हरिद्वार ऋषिकेश विकास नगर के अधिकारी और कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी
इस मौके पर ए आई जी हरिद्वार अरुण प्रताप सिंह ए आई जी मुख्यालय देहरादून श्री अतुल शर्मा जी उप निबंधक सुमेर चंद गौतम उप निबंधक नंदकिशोर लोहिया हरिद्वार उप निबंधक श्री हरीश चौहान ऋषिकेश उप निबंधक रुड़की श्रीमती चारू अग्रवाल उप निबंधक प्रमिला लक्सर सभी ने आदर्श कुमार को बुके और शॉल और माला पहनकर उनकी हौसला अफजाई की और स्वागत किया
मंच संचालन करते हुए श्रीमती चारु अग्रवाल ने कहा कि आदर्श जी अपनी बेदाग छवि और कार्य कुशलता और सभी को साथ लेकर कार्य करने की क्षमता के लिए जान जाएंगे
ए आई जी श्री अरुण प्रताप सिंह हरिद्वार ने कहा कि रजिस्ट्री विभाग को कंप्यूटराइज करने का श्रेय आदर्श कुमार जी को जाता है उप निबंधक हरिद्वार श्री सुमेरचंद गौतम ने कहा कि आदर्श जी से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है इस विभाग में उनकी उपलब्धियां और उनके कार्य करने का तरीका सभी के लिए प्रेरणा का एक विषय है
रजिस्ट्री विभाग के कर्मचारियों ने उनके कार्यों की और कार्यकाल की जमकर तारीफ की इस मौके पर कई कर्मचारी भावुक मुद्रा में भी नजर आए सभी कर्मचारियों ने उनके मंगल में जीवन की कामना की
इस मौके पर परिवार वाले भी मौजूद रहे आदर्श कुमार पेंटिंग और काव्य रचना शेरो शायरी लिखने के शौकीन और धनी है बाद में उन्होंने शेरो शायरी सुना कर जीवन से जुड़े हर एक पहलू को सोचने पर मजबूर कर दिया
सीआरसी प्रमोद राणा सीआरसी लता जोशी
राकेश कुमार रामकुमार यादव पंकज चौधरी मोहित शर्मा
विनीत यादव त्रिभुवन नेगी
मनोज असवाल अनुज खत्री

श्री राजीव सिंह बार सचिव रुड़की
श्री वीरेंद्र कुमार गर्ग
जिला शासकीय अधिवक्ता राजस्व रुड़की
Ishwar chand reporter sahara tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »