जैसा कि हम सभी को ज्ञात है कि प्रथम विश्व प्रयावरण दिवस 5 जून 1973 को मनाया गया था। इसमें समुद्री प्रदूषण,अधिक जनसंख्या,ग्लोबल वार्मिंग,टिकाऊ विकास और वन्यजीव अपराध जैसे स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक जागृति लाने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है।

आज दिनांक 05.06.2024 को एस०एस०डी०पी०सी० गर्ल्स इण्टर कॉलेज रुड़की में विश्व पर्यावरण दिवस पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दिन को मनाने का उद्देश्य छात्राओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना है। इस अवसर संस्था की प्रधानाचार्या श्रीमती रीनू सैनी, प्रबन्धक महोदय व प्रबन्ध समिति के सदस्यों ने छात्राओं व अध्यापिकाओं के साथ मिलकर पौधारोपण किया।

समस्त अध्यापिकाओं ने छात्राओं को अपने घरों, खेतों व आसपास पौधे लगाने व पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित करते हुए शपथ दिलाई।

प्रधानाचार्या श्रीमती रीनू सैनी जी ने इस अवसर पर यह संदेश दिया कि ‘चलिये इस धरती को रहने योग्य बनाएं। सभी मिलकर पर्यारण दिवस मनाएं।।’ ऐसा कहते हुए पर्यावरण दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर श्रीमती अंजु सिंघल, श्रीमती बीना नेगी, स्वाति रठोलिया, दिव्या भारती, प्रीति पैन्यूली, श्रीमती श्रुति वालिया, श्रीमती रजनीश बंसल, श्रीमती उमा देवी, बबीता गुप्ता, मेनका, दीप्ति सैनी, अनिता रानी, प्रेरणा शर्मा, नीना रेखी, डोली, पूजा, सपना आदि अध्यापिकाएं, कर्मचारीगण एवं समस्त छात्राएं उपस्थित रही।
Ishwar chand reporter sahara TV

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »