प्रज्ञा हॉस्पिटल मैं नवीनियुक्त डॉ लीना सरकार ने पदभार संभालते ही अस्पताल में आने वाले मरीजों को देखना शुरू कर दिया है और रात दिन अपनी सेवाएं देकर रोगियों का बखूबी इलाज कर रही है बखूबी इलाज कर रही हैं डॉक्टर लेना सरकार का कहना है कि गरीब रोगियों का इलाज कर उन्हें पुण्य की प्राप्ति होती है डॉ लीना सरकार एमबीबीएस एमडी स्त्री रोग विशेषज्ञ है उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिन महिलाओं को संतान नहीं उत्पत्ति हो रही है वह उनसे एक बार जरूर आकर मिले
दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रज्ञा हॉस्पिटल के एम श्री दिनेश त्रिपाठी सभी देश प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं देकर स्वस्थ रहने की अपील की ‘करें योग और रहें निरोग।’ योग केवल आसनों का समुच्चय नहीं है बल्कि यह तो आत्म-खोज एवं आंतरिक शांति से विश्व शान्ति की एक विलक्षण यात्रा है। योग के माध्यम से शरीर, मन और आत्मा के सामंजस्य के साथ दुनिया में सकारात्मकता और करुणा का संचार किया जा सकता है।
Ishwar chand reporter sahara tv