*मदरहुड विश्वविधालय के माननीय कुलपति प्रो०(डॉ०) नरेंद्र शर्मा को एशिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा किया गया सम्मानित*
दिनांक- 23/06/24 को दिल्ली स्थित पाँच सितारा होटल में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम जो धराधाम अन्तरराष्ट्रीय और एशिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के संयुक्त तत्वधान में आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवम् बोद्धिक और विश्वभर में प्रयावरण को संरक्षित करने हेतु सबसे अधिक वृक्षारोपण करने के लिए भारत में स्थित उत्तराखण्ड राज्य के हरिद्वार ज़िले में स्थित प्रसिद्ध विश्वविधालय मदरहुड विश्वविधालय के माननीय कुलपति प्रो०(डॉ०) नरेंद्र शर्मा जी को एशिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने विश्व रिकॉर्ड धारक से सम्मानित किया। माननीय कुलपति को पिछले नो वर्ष में कई पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके है। जिसमें उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा भी पूर्व में भी कई बार कुलपति जी को शिक्षा के क्षेत्र में कई बार अवार्ड मिल चुके है।और कई बार विदेश में भी कई अवार्डो से सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर डॉ सौरभ जी(निदेशक), गुरु गायचों रिम्पोची(सलाहकार- स्पोर्ट्स मंत्रालय- नेपाल सरकार), डॉ बी एम यवाइस (सदस्य- चैप्टर- एशिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड- श्रीलंका सरकार और सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।
सम्मान को प्राप्त करने के पश्चात सभी को संबोधित करते हुए माननीय कुलपति ने कहा कि प्रयावरण को सरंक्षित करने हेतु और उज्जवल भविष्य के लिए भूमि को पुनर्जीवित करना,भूमि बहाली,मरुस्थलीकरण को रोकने और सूखे के लचीलेपन के निर्माण पर केंद्रित है पोधे लगाना भूमि बहाली का एक अच्छा तरीक़ा है। पोधे मिट्टी को स्थिर करते है।
कुलपति जी ने सभी का ह्रदय से आभार प्रकट किया।
Ishwar chand reporter sahara tv