कावड़ यात्रा अपने चरम पर है शिव भक्तों की सेवा के लिए रुड़की शहर में जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया है समाजसेवी संस्था भी शिव भक्तों की सेवा के लिए लगातार बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है इसी कड़ी में आज
भारत विकास परिषद अविरल गंगा शाखा रुड़की ने किया कावड़ियों को शिकंजी बिस्किट नमकीन का वितरण
अविरल गंगा शाखा ने बोट क्लब के निकट आज सावन के पावन दिन सोमवार को हरिद्वार से कावड़ लाने वाले भोलो को शिकंजी की बोतल, बिस्किट और नमकीन के पैकेट्स का वितरण किया।लगभग एक हजार कावड़िए लाभान्वित हुए।शाखा अध्यक्ष ने कहा कि शाखा गत दस वर्षों से कावड़ सेवा में लगी है और परिषद के सेवा संस्कार के अंतर्गत लगातार सेवा के कार्यक्रम कर रही है।
इस अवसर पर प्रदीप वधावन , संजय कालरा,संगीता सिंह नीरज मित्तल,राधेश्याम गुप्ता, दिनेश सैनी, अंजू कुमार, नीलम शर्मा, पूनम, शैलेंद्र, राधिका, वर्णित, श्रेया, राम उपस्थित रहकर व्यवस्थित रूप से सेवा करते कार्यक्रम के समापन पर सड़क सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखा।
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी रुड़की
