*हरे भरे पेड़ लगाने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी और समाजसेवी अविनाश त्यागी की टीम सबसे आगे*
रुड़की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान बड़ी तेजी से चल रहा है जिसके चलते आज रुड़की के ढंढेरा स्थित श्री श्याम एनक्लेव में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी और प्रमुख समाजसेवी अविनाश त्यागी द्वारा बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा कि आजकल का वातावरण पेड़ लगाने के लिए बेहद अनुकूल है प्रधानमंत्री का जो सपना है उसे लगातार देश में आगे बढ़ाया जा रहा है।साथ ही साथ जो भी वृक्षारोपण किया जाएगा उसका किस प्रकार से संरक्षण हो सकता है उसके विषय पर भी गंभीरता से सोचना चाहिए ताकि हरे पेड़ों को बचाया जा सके। उन्होंने कहा की आज की भागदौड़ की जिंदगी में पर्यावरण को बचाने के लिए हरे भरे पेड़ों को लगाना बेहद आवशायक है।इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी अविनाश त्यागी ने कहा कि हमारे वातावरण में वृक्षों का बहुत अधिक महत्व है, वृक्ष पर्यावरण को आक्सीजन प्रदान करते हैं और वायु की गुणवत्ता में सुधार करते हैं इसलिए समय समय पर वृक्षारोपण करना बेहद आवश्यक है इसके लिए लोगों को जागरूक होना पड़ेगा और समाजसेवी संस्थाओं को भी इसके लिए आगे आना चाहिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य फारूक अली ने कहा कि वृक्षारोपण से प्रदूषण कम होता है जिससे आने वाली पीढियां का जीवन अधिक सुरक्षित होता है, वृक्ष कई तरह से पर्यावरण को बनाए रखने के लिए जिम्मेदार हैं, वहींआओ मिलकर पेड़ लगाएं, हरी-भरी प्रकृति बनाएं। इस मौके पर जिला पंचायत प्रतिनिधि मोहम्मद शहजाद, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद मुंतजिर , मोहम्मद मेहरबान ,प्रणव चौधरी , मुकेश बालेकी, प्रवीण मानकपुर, वेदपाल बिंडु आदि ने वातावरण को शुद्ध करने हेतु नीम के पेड़ों को अधिक संख्या में लगाने का सुझाव भी दिया और साथ मिलकर वृक्षारोपण करने एवं संरक्षण करने के उपाय के विषय में सुझाव भी दिया।
ईश्वर चंद्र ब्यूरो प्रमुख सहारा टीवी