भारत विकास परिषद अविरल गंगा शाखा रुड़की ने मनाया त्योहारों का महा उत्सव और सूर्य तिलक अभिनंदन समारोह
अविरल गंगा रुड़की ने दिनांक 10 अगस्त को होटल ब्लू सफायर रुड़की में अपना त्योहारों का उत्सव कार्यक्रम किया अध्यक्ष प्रीति अग्रवाल ने सभी सदस्यों और अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम की शुरुआत की जिसमें सावन मास के त्यौहार शिवरात्रि,तीज,15 अगस्त, राखी,जन्माष्टमी को नृत्य और नाटिका के द्वारा इनकी महिमा और महत्व को दर्शाया गया।इस कार्यक्रम में
शाखा ने इस वर्ष से शुरू हुआ प्रथम अविरल रमेश चंद्र मित्तल उत्कृष्ट अनुसंधान सम्मान मुख्य अतिथि सीबीआरआई रुड़की के निदेशक प्रोफेसर आर प्रदीप कुमार एवम टीम सदस्यों वी. चक्रधर, डॉ देवदत्ता घोष, डा रविंद्र, डा सूरज कुमार, ई कांति लाल, ई दिनेश कुमार और श्री समीर जी को दिया।इन्होंने अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामजी की मूर्ति के माथे पर सूर्य की रोशनी से तिलक लगाया अर्थात सूर्यतिलक लगाया।इस अवसर पर वैज्ञानिकों ने अपने द्वारा लगाए सूर्य तिलक की पीपीडी के माध्यम से प्रस्तुति दी ।और बताया इस कार्य के लिए अयोध्या में कितनी मुश्किल स्थितियों का भी सामना करना पड़ा।प्रोफेसर आर प्रदीप जी ने शाखा के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए अपने वक्तव्य में बच्चो में संस्कार देने पर जोर दिया कहने से नहीं स्वयं कर बच्चो के सामने उदाहरण बनने की बात की और मानवीय संबंध पर भी जोर दिया कि हमे सभी के साथ अच्छे संबंध रखने चाहिए। शाखा संरक्षक dr सत्येंद्र मित्तल ने उन्हें सम्मान पत्र,शॉल से सम्मानित कर उनका आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर प्रदीप वधावन संरक्षक, संजय कालरा, अनिल महेश्वरी, नीरज मित्तल, Dr संगीता सिंह, पीयूष गर्ग, संदीप गुप्ता,मुकुल गर्ग, राधेश्याम गुप्ता, विजय कुमार, संजय, भारत, प्रदीप अग्रवाल, ऋषिपाल सैनी, दिनेश सैनी, राजेंद्र गिरी, dr संजय शर्मा, dr नवीन, विशाल,विपुल अग्रवाल, वर्णित, शिव चरण पुंडीर, शैलेंद्र महेश्वरी, अमित,नीता मित्तल, सुगंध जैन,अंजली गर्ग रमा गुप्ता,नैंसी,सीमा, उषा,पूनम, बबिता, रीतू, सविता,नीलम शर्मा, दीपाली,ममता आदि सदस्यों ने अपनी उपस्थिति से शोभा बढ़ाई। मंच का संचालन महिला संयोजिका विमलेश गिरी और dr संगीता सिंह ने किया। अंत में सचिव रमा गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी
भारत विकास परिषद अविरल गंगा शाखा रुड़की ने मनाया त्योहारों का महा उत्सव और सूर्य तिलक अभिनंदन समारोह
