हरिद्वार जिले में खूब परवान चढ़ी जल जीवन मिशन योजना
जल जीवन मिशन योजना प्रोग्राम के अंतर्गत हर घर जल योजना को विभाग के सरकारी अधिकारी खूब परवान चढ़ा रहे हैं हरिद्वार जिले में जिला जल स्वच्छता मिशन के तहत अब तक जिले में 70 से अधिक पानी की टंकियां लगाई जा चुकी हैं जबकि 30 टंकी ऊपर 75% काम पूरा हो चुका है और सितंबर तक इस योजना को पूरा करने में सरकारी अधिकारी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठकर उन्हें फीडबैक देना और उनसे सलाह लेना और निचले अधिकारियों को इन कार्यों को जल्दी पूरा करने के लिए सहयोग लेना उनकी प्राथमिकता में है गौरतलब है कि 2019 में यह अति महत्वाकांक्षी योजना केंद्र सरकार ने शुरू की थी फिर 2022 में इसकी शुरुआत उत्तराखंड राज्य में शुरू हुई इसके लिए हर गांव को जल जीवन मिशन के तहत हर घर स्वच्छ जल पहुंचाना केंद्र और राज्य सरकार ने हरिद्वार जिले के लिए लगभग 100 करोड़ की धनराशि दी थी जिसके अंतर्गत इस योजना को जल्दी पूरा कर दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र से लेकर नगर को भी इसका लाभ मिलेगा केंद्र सरकार और राज्य सरकार की जल जीवन मिशन योजना लोगों की जीवन रेखा बन चुकी है विभाग के अधिशासी अभियंता इंजीनियर सीपीएस गंगवार ने कहा कि सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना को सितंबर तक पूरा होने की पूरी उम्मीद है ताकि लोग जल जीवन मिशन योजना का पूरा फायदा उठा सकें
इस मौके पर अधिशासी अभियंता इंजीनियर सी पी एस गंगवार ने विभाग की तरफ से
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सभी देश पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी
समस्त स्टाफ

ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »