,

आज दिनांक 16 अगस्त 2024 को एस०एस०डी०पी०सी० गर्ल्स इण्टर कॉलेज रुड़की में संस्कृत दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रीनू सैनी ने छात्राओं को संस्कृत के महत्व के बारे में बताया कि संस्कृत भारत की प्राचीन भाषा है तथा अनेक भाषाओं की जननी है। इसके अतिरिक्त छात्राओं को संस्कृत भाषा मे उच्चारण के महत्व के बारे में भी समझाया गया।

इस अवसर पर कक्षा 10 की छात्राओं साहिबा, निकिता, शिवानी और राधिका ने स्वागत गान गाकर उत्सव का प्रारम्भ किया। इसके उपरान्त रिया दक्ष ने संस्कृत भाषा के महत्व के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किये। कक्षा 8 की छात्राओं सृष्टि, अलीशा, अदीबा, सामिया, मुस्कान ने “मद्यपान निषेध” नामक मनमोहक नाटक प्रस्तुत किया। कोमल राणा द्वारा श्लोकोच्चारण कर कार्यक्रम में रंग भर दिये।

अन्त में सृष्टि, अलीशा मुस्कान, अदीबा और रमशा नाज ने संस्कृत गीत ‘कालिदासो जने-जने-कंठे-कंठे संस्कृतम्’ गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

प्रवक्ता श्रीमती अंजु सिंघल ने भी संस्कृत के महत्व पर छात्राओं का मार्गदर्शन किया कि संस्कृत का ज्ञान अति आवश्यक है। भारत के सभी वेद, उपनिषद् आदि प्राचीन ग्रन्थ संस्कृत भाषा में ही लिखे हुए हैं। संस्कृत का ज्ञान न होने से हम उस ज्ञान के भण्डार से वंचित रह जाएंगे।

कार्यक्रम का आयोजन संस्कृत प्रवक्ता अनिता रानी व संस्कृत अध्यापिका दीप्ति सैनी द्वारा कराया गया।

इस अवसर पर श्रीमती अंजु सिंघल, श्रीमती रजनीश बंसल, श्रीमती श्रुति वालिया, कु० स्वाति रठोलिया व कु० प्रीति पैन्यूली आदि अध्यापिकाएं उपस्थित रही।

प्रधानाचार्या
एस०एस०डी०पी०सी० गर्ल्स इण्टर कॉलेज रुड़की

ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »