(जीएनडीयू ने हरिद्वार के डा. प्रवीण नायडू को अंतर्राष्ट्रीय ग्लोबल डायमंड अचीवर्स अवार्ड से किया सम्मानित) देश के सर्वोच्च विश्वविद्यालय में सुमार गुरु नानक देव विश्वविद्यालय परिसर मे आयोजित अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में हरिद्वार के डॉ प्रवीण नायडू को अंतर्राष्ट्रीय ग्लोबल डायमंड अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया डॉ प्रवीण नायडू ग्रामीण स्तर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आज अपनी महत्वपूर्ण पहचान बना चुके है शिक्षा व सामाजिक शोध क्षेत्र , किए गए कार्यों के आधार पर ही डॉ नायडू को विश्व के 18 देशों से, आए प्रतिभागियों के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय ग्लोबल डायमंड अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया, सम्मान समारोह में अपने भाषण के दौरान डॉ नायडू ने स्पष्ट किया कि, प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षा से जोड़कर ही उसका सर्वांगीण विकास किया जा सकता है, तथा इसके साथ डॉ नायडू ने महिला सशक्तिकरण तथा महिलाएं विकास की अपार संभावनाओं के साथ-साथ देश में बढ़ रहे जातीये विभेद में


व लिंग विभेद को भी, वर्तमान समाज के लिए खतरा बताया सभागार में सम्मिलित सभी अतिथियों ने डॉक्टर नायडू की बात पर सहमति जताई डॉ नायडू के शोध वर्तमान समाज की प्रासंगिकता पर आधारित है, तथा समाज की वास्तविकता को दर्शाता हुआ एक सशक्त माध्यम है राजकीय सेवा में नौकरी के पश्चात भी समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने सटीक विचार रखने में डॉ नायडू हमेशा आगे रहे हैं, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ बी पी अशोक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी उत्तर प्रदेश रहे जबकि विशिष्ट अतिथि गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर पंजाब के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर संधू ने भी डॉक्टर प्रवीण नायडू द्वारा प्रस्तुत किए गए शोध पत्र की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा आगामी भविष्य के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी डॉ नायडू की इस उपलब्धि से, समस्त क्षेत्र में खुशी का माहौल है तथा जनपद हरिद्वार के अनेक जनप्रतिनिधियों ने उनसे मिलकर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी

ईश्वर चंद्र ब्यूरो प्रमुख सहारा टीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »