*जिला युवा कल्याण विभाग और प्रांतीय रक्षक दल विभाग ने किया दो व्यायामशालाओं का जीर्णोधार*

हरिद्वार का युवा कल्याण एव प्रांतीय रक्षक दल विभाग लगातार युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहा है आज का युवा अपने समाज और अपने गांव का नाम रोशन कर सके इसके लिए युवा कल्याण विभाग युवाओं को बेहतर मंच भी उपलब्ध करा रहा है।आज मंगलौर के मन्ना खेड़ी और मखदूमपुर गांव में दो व्यायामशालाओं का जीर्णोधार किया गया ।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे नारसन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कविंद्र चौधरी और जिला युवा कल्याण एव प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी प्रमोद चंद पांडे द्वारा वायामशालाओं का उदघाटन भी किया गया

।इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि कविंद्र चौधरी ने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी युवाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रहे है खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधा मिल रही है।उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा की युवा नशे की लत में ना पड़कर अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान दें।स्वास्थ्य से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता।उन्होंने मखदुमपुर में एक मिनी स्टेडियम जल्द बनाए जाने की भी घोषणा की ।उन्होंने कहा की ब्लॉक स्तर पर जल्द ही खेल प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया जाएगा। कविंद्र चौधरी ने कहा की जिला युवा कल्याण विभाग सरकार की योजनाओं को गांव गांव तक पहुंचाने का काम कर रहा है। व्यायामशाला का लाभ ग्रामीण युवाओं को मिले इसके लिए युवा कल्याण विभाग बेहतर कार्य कर रहा है। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मुकेश भट्ट, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संदीप ककरियाल, ब्लॉक कमांडर कृष्णपाल,रुड़की से सत्यराज , युवक मंगल दल अध्यक्ष गगन,आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

ईश्वर चंद्र ब्यूरो प्रमुख सहारा टीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »