आज दिनांक 5 सितम्बर 2024 को एस०एस०डी०पी०सी० गर्ल्स इण्टर कॉलेज रुड़की में शिक्षक दिवस पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। शिक्षक दिवस भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंती के उपलक्ष में मनाया जाता है। वे हमारे मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत रहे हैं।
कार्यक्रम का प्रारम्भ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रीनू सैनी जी द्वारा डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन का माल्यार्पण करके किया। अध्यापिकाओं द्वारा उनके चित्र पर पुष्पार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने भाषण, गीत और सुन्दर पंक्तियों के माध्यम से शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार प्रकट किया तथा डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन को याद किया। कक्षा 12 की छात्राएं अपनी अध्यापिकाओं को आभार प्रकट करते हुए भावुक हो उठी कि भविष्य में शायद वह अपनी अध्याापिकाओं से मिल सकें या नहीं।
प्रधानाचार्या श्रीमती रीनू सैनी जी द्वारा छात्राओं को संदेश दिया गया शिक्षक दिवस मानाने का सही महत्व तभी है जब छात्राएं हमेशा अपने अध्यापकों का सम्मान करें। उन्होने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी आवश्यक है। बिना संस्कारों के शिक्षा का कोई महत्व नही रह जाता।
इस अवसर पर, श्रीमती अंजु सिंघल, श्रीमती बीना नेगी, श्रीमती रजनीश बंसल श्रीमती श्रुति वालिया, श्रीमती उमा देवी जी, कु० स्वाति रठोलिया, दिव्या, प्रीति, दीप्ति, स्वाति, अनिता रानी, प्रेरणा शर्मा, डोली, नीना प्रीति शर्मा, बबीता गुप्ता, मेनका, वीना कालरा, इन्दुमति, अंजली मित्तल, गीता, छाया, ममता, प्रीति विन्नी, अभिलाषा, रजनी, नेहा सुमन मनीषा, सीमा सपना आदि अध्यापिकाएं उपस्थित रही।
प्रधानाचार्या
एस०एस०डी०पी०सी० गर्ल्स इण्टर कॉलेज रुड़की
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी