*कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का भाजपा के वरिष्ठ नेता ललित मोहन अग्रवाल के आवास पर हुआ जोरदार स्वागत,अग्रवाल ने कहा मौका मिला तो लड़ेंगे मेयर का चुनाव*

रुड़की में भाजपा के वरिष्ठ नेता ललित मोहन अग्रवाल किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं आज प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी ललित मोहन अग्रवाल के निमंत्रण पर उनके आवास पर पहुंचे जहां ललित मोहन अग्रवाल और उनके परिवार के द्वारा उनका गरम जोशी के साथ जोरदार स्वागत किया गया। हालांकि इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी रुड़की में आयोजित एक होटल में भाजपा कार्यकर्ताओं के सदस्यता अभियान में पहुंचे थे लेकिन वहीं सदस्यता अभियान के कार्यक्रम के बाद शहर के वरिष्ठ भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल के निमंत्रण पर उनके आवास पर भी पहुंचे और वहां दोनों नेताओं की विस्तार से वार्ता भी हुई । इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा की भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है। भाजपा में सबसे अधिक सदस्य बनाए जा रहे हैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं जिनका देश ही नहीं विदेशों में भी डंका बज रहा है आज भाजपा ही देश का विकास कर सकती है।इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता ललित मोहन अग्रवाल और उनके भाइयों ने कैबिनेट मंत्री के सर पर पगड़ी और शॉल से जोरदार स्वागत किया।इस मौके पर भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल ने कहा की कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से उनके बेहद पुराने संबंध हैं गणेश जोशी जी छोटे से निमंत्रण पर उनके आवास पर पहुंचे वह उनके बेहद आभारी हैं।ललित मोहन अग्रवाल ने एक सवाल के जवाब में कहा की वैश्य समाज पूरी तरह से भाजपा के साथ है नरेंद्र मोदी ही इस देश को आगे बढ़ा रहे हैं अगर पार्टी ने मेयर पद पर उन्हें मौका दिया तो वह पूरी मजबूती के साथ मेयर का चुनाव लडेंगे ।उन्होंने कहा की रुड़की की जनता इस बार भाजपा का मेयर देखना चाहती है इसलिए उनकी भी पूरी तैयारी है अगर मौका मिला तो वह रुड़की की तस्वीर बदलने का काम करेंगे।ललित मोहन अग्रवाल के आवास पर कैबिनेट मंत्री का स्वागत करने वालों में
कमलेश अग्रवाल निरंजन अग्रवाल रतन अग्रवाल सुबोध अग्रवाल शुभम अग्रवाल सौरभ अग्रवाल भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, निवर्तमान भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, जिला महामंत्री अरविंद गौतम,कोषाध्यक्ष नितिन गोयल, आदि दर्जनों नेता मौजूद रहे।

ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »