*26 सितम्बर को रुड़की में निकाली जायेगी आक्रोश रैली , हजारों कर्मचारी होंगे रैली में शामिल*
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन NMOPS की राष्ट्रीय कार्यकारिणी कल यानी 26 सितम्बर को आक्रोश मार्च रैली निकालेगी जिसमें हजारों की संख्या में कर्मचारी मौजूद रहेंगे। संगठन के जिलाध्यक्ष सुखदेव सैनी ने दिल्ली रोड स्थित एक होटल प्रेस वार्ता के दौरान बताया की पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु के आवाहन पर NPS/UPS के विरोध में राष्ट्रीय आन्दोलन जारी किये जा चुके है जिसमें पूरे देश के सभी जनपदों में जिला मुख्यालयों में आक्रोश मार्च निकालकर विरोध कर जिलाधिकारी के माध्यम से NPS/UPS के विरोध में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करेंगे।उन्होंने कहा कि गढ़वाल मंडल के सभी जनपदों में 26 सितम्बर यानी कल सभी जनपद मुख्यालयों में शांतिपूर्ण आक्रोश मार्च निकाला जायेगा I सभी जनपदों के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी के साथ समन्वय स्थापित कर स्थान एवं समय का चयन कर लिया गया है I सभी कर्मचारियों में NPS/UPS के खिलाफ आक्रोश है। इस दौरान गढ़वाल मंडल अध्यक्ष विकास कुमार शर्मा ने कहा कि 26 सितम्बर को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज से दोपहर 2 बजे सभी शिक्षक कर्मचारी इकट्ठा होगे I वहां से दुर्गा चौक होते हुए नेहरू स्टेडियम होते हुए बोट क्लब से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आवास पर पहुंचेंगे।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम से NPS/UPS के विरोध में एवं OPS के पक्ष में ज्ञापन सौपा जायेगा I इसके पश्चात सभी शिक्षक कर्मचारी शांतिपूर्ण तरीके से अपने गन्तव्यों की और प्रस्थान करेंगे।
इस अवसर पर राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मुकेश चौहान,संगठन के मंत्री जितेंद्र चौधरी,ललित मोहन जोशी, जनपद मंत्री दीपक चौहान ,जिला प्रभारी सदाशिव भास्कर,महिला विंग जिला अध्यक्ष रंजीत कौर, कोषाध्यक्ष श्रीमती राठी,मीडिया प्रभारी लाल सिंह, रुड़की राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष योगेश कुमार, मीडिया प्रभारी राधा कौर आदि प्रमुख मौजूद रहे।
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »