आज दिनांक 20.11.2024 को बाल सखा कार्यक्रम के अंतर्गत करियर शाला में रोल मॉडल के रूप में रुड़की विकासखंड की खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती आकांक्षा राठौर जी उपस्थित हुई। उन्होंने कक्षा 11 में 12 की छात्राओं को उनके करियर के लिए प्रेरित किया और उनसे वार्तालाप कर उनकी समस्याओं का निवारण किया। छात्रों के प्रश्न पर खंड शिक्षा अधिकारी महोदया ने उन्हें समय के प्रबंधन तथा शिक्षा पर संपूर्ण एकाग्रता रखना तथा अन्य विचलन से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बालिकाएं हर क्षेत्र में आगे जा सकती हैं वह अपने करियर एवं परिवार दोनों में तालमेल बनाकर उन्नति का शिखर छू सकती है। जिससे छात्राएं अत्यंत प्रभावित हुई। इस कार्यक्रम में रुड़की डाइट के श्रीमान जीशान जी, विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रीनू सैनी सैनी जी, श्रीमती अंजू सिंघल, बाल सभा प्रभारी कुमारी प्रीति पैन्यूली, बीना नेगी, स्वाति रठौलिया, दिव्या भारती, उमा देवी, बबीता गुप्ता, मेनका, स्वाति, अनुराधा, दीप्ति, प्रेरणा, अंजली, गीता, पूजा, पंकज, अजय आदि समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।
ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी
