महावीर इंटरनेशनल में वार्षिक उत्सव का आयोजन
शनिवार शाम को रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ समापन
कलर ऑफ लाइफ
रुड़की। महावीर इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन बड़े हर्ष और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि रुड़की जिला भाजपा अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति एवं विशिष्ट अतिथि आईआईटी रुड़की के यांत्रिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर नवीन अरोड़ा उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा विभाग के डायरेक्टर एसपी जोशी, बीके भ्राता,बहन पीके नीलम ब्रह्माकुमारी संस्थान की सदस्य एवं राष्ट्रीय बीज निगम के स्वतंत्र निदेशक श्यामवीर सैनी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर विद्यालय के स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर एसके सैनी,
ने कहा कि आज की युवा छात्र पीढ़ी को नशे से दूर रहना चाहिए छात्र ही हमारे देश का भविष्य है आगे चलकर छात्र ही विभिन्न क्षेत्रों में जाकर अपनी सेवाएं देते हैं विज्ञान के क्षेत्र में नए-नए आविष्कार कर भारत को विश्व गुरु बनाने की तरफ बढ़ रहे हैं मैनेजर सुशील सैनी, प्रिंसिपल सुशील त्यागी छात्र-छात्रा में एवं अभिभावक उपस्थित रहे। सबसे पहले मां सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुरू किया गया। उसके पश्चात छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम कर दर्शन गन का मन मोह लिया। इसके पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर शुरू हुआ इस आयोजन में विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दी गई
जिम साइबर अपराध मोबाइल के उपयोग पंचतंत्र जैसे विश्व पर नाटक शामिल थे इसके अलावा हिंदी फिल्मों के गीत कव्वाली नृत्य प्रस्तुतियां भी दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय रही इस अवसर पर स्कूल के मेधावी छात्रों को उनके पिछले वर्षों की उपलब्धियां के लिए सम्मानित किया गया समझ में अभी भाव को ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और कार्यक्रम का आनंद लिया पूरे आयोजन का माहौल उत्साह पूर्ण रहा और उपस्थित जनों ने इस शाम को यादगार बताया कार्यक्रम का समापन रंगारंग प्रस्तुतियां और धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।स्वागत करता ज्योति का यादव नाट्य प्रस्तुति प्रियंका बिष्ट भारतीय पंचनंद दिनेश कश्यप मनीष कौशिक तीसरा अरोड़ा शशि कौशिक नीतू अरोड़ा के निरीक्षण में संपादित किया गया तथा कार्यक्रम संचालक स्वाति शर्मा रही नृत्य रचना कर राजू मेघवाल रहे श्रृंगार करता राजन वर्मा और सहायक अनुशासन करता आदित्य कौशिक चंद्र किरण डोली शिखा सैनी रही गीत को स्तुति आशुतोष के द्वारा की गई सजावट छाया वर्मा
ईश्वर चंद्र सहारा टीवी